Jind News: सीएम फ्लाइंग की टीम ने फूड प्रोडक्ट फैक्टरी पर मारा छापा


संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Fri, 09 Jun 2023 12:11 AM IST

संवाद न्यूज एजेंसी

नरवाना। गर्मी के सीजन में शीतल पेय पदार्थ की मांग बढ़ जाती है। हर व्यक्ति पेय पदार्थ से अपनी प्यास बुझाता है। ऐसे में पेय पदार्थ में मिलावट की शिकायत मिलने लगी है। पेय पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए सीएम फ्लाइंग छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में वीरवार को सीएम फ्लाइंग ने खाद्य सुरक्षा टीम के साथ नरवाना के रजवाहे पुल के पास ढाकल रोड पर मौजूद जय भारत फूड प्रोडक्ट फैक्टरी पर छापा मारा। इस दौरान लाहौरी जीरा, मैंगो ड्रिंक, लीची फ्रूट ड्रिंक के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।

सीएम फ्लाइंग टीम में डॉ. जोगिंद्र और एएसआई खुशीराम संयुक्त रूप से नरवाना में चल रही लाहौरी जीरा बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा। फूड सेफ्टी डॉ. जोगिंद्र ने बताया कि फैक्टरी से मौके पर 720 लीटर लाहौरी जीरा, 260 लीटर मैंगो फ्रूट ड्रिंक और 126 लीटर लीची फ्रूट ड्रिंक मिला। फैक्ट्री संचालक के पास से लाहौरी जीरा बनाने और बेचने का वैध लाइसेंस मिला है। फैक्टरी ने मालिक के प्रतिनिधि कुलदीप ने बताया कि एक फ्रूट ड्रिंक जो फतेहाबाद के सनीआना गांव से आता है जिसे वह बेचने का काम करते हैं, लेकिन फैक्टरी में बोतलों पर लगाने वाले बहुत सारे रैपर अलग-अलग पतों के मिले है। फ्रू ट कैपिटल और लाहौरी जीरा बनाने की प्रक्रिया उनकी फैक्ट्री में ही होती है और यहां से अन्य शहरों को सप्लाई की जाती है। फैक्टरी में से काफी संख्या में खाली बोतलें और रैपर मिले जिन पर लीची फ्रूट ड्रिंक प्रिंटेड था। उनका एड्रेस फतेहाबाद के सनियाना गांव का था। प्रतिनिधि कुलदीप का कहना था की उनके पास जो लीची ड्रिंक सनियाना से आता है उसका वैध लाइसेंस भी है उसके आधार पर ही वह सेल परचेज का काम करते हैं। काफी मात्रा में केमिकल भी उस फैक्ट्री से मिला जिससे ड्रिंक बनाए जाते हैं। डॉ. जोगिंद्र का कहना है की सभी के सैंपल ले लिए गए हैं। उनके आधार पर जो जांच रिपोर्ट आएगी, फिर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

.


What do you think?

Mahendragarh-Narnaul News: 10-11 जून को लगाया जाएगा शिविर, ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नहीं

Punjab: विधवा को प्रेम जाल में फंसाया, शारीरिक संबंध बनाया, ऐसी हरकत की… बुलानी पड़ी पुलिस