in

Jind News: सीआरएसयू में भूख हडताल पर बैठे छात्र नेता की हालत बिगड़ी, स्थगित किया धरना haryanacircle.com

Jind News: सीआरएसयू में भूख हडताल पर बैठे छात्र नेता की हालत बिगड़ी, स्थगित किया धरना  haryanacircle.com
#

[ad_1]

#

28जेएनडी35: छात्र नेता लकी चौहान की इमरजेंसी वार्ड में स्वास्थ्य जांच करते हुए चिकित्सक।​ विद्

जींद। सीआरएसयू में डेढ वर्ष से होटल मैनेजमेंट की प्रैक्टिकल कक्षाएं नहीं लगने पर विद्यार्थियों की भूख हड़ताल शुक्रवार को छात्र नेता लकी चौहान की तबीयत खराब होने पर स्थगित की हुई। छात्र को भूख हड़ताल से उपचार के लिए एंबुलेंस में नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

#
Trending Videos

नागरिक अस्पताल में डिप्टी एमएस डाॅ. राजेश भोला व फिजिशियन डाॅ. विनिता ने सीआरएसयू के छात्र लकी चौहान के स्वास्थ्य की जांच की तो उनका बीपी कम मिला। इसके बाद उनका उपचार शुरू किया गया। किसान छात्र संगठन के नेतृत्व में छात्र नेता अभिषेक जुलाना छात्र मोहित, छात्र गोविंद सैनी और अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि जब तक प्रैक्टिकल की कक्षाएं व उसका सामान जो पिछले डेढ़ साल तक डिपार्टमेंट के पास नहीं है। उसकी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी। छात्र नेता का स्वास्थ्य खराब होने पर विश्वविद्यालय में नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता के आयोजन को ध्यान में रखते हुए संगठन ने फैसला लिया है कि वर्तमान परिस्थितियों में आंदोलन को स्थगित किया जाए। इस प्रतियोगिता में दूसरे राज्यों से भी खिलाड़ी शामिल होंगे। उनके सामने विश्वविद्यालय की छवि बाहर के राज्य हुए राज्य के आए हुए छात्रों के सामने धूमिल न हो। सीआरएसयू के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आशा, अनिका, प्रीति के हाथों पानी पीकर अपना अनशन समाप्त किया। रजिस्ट्रार लवलीन मोहन ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी जाएगी। सामान जल्द ही मंगवाया जाएगा। भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

बीएएलएलबी द्वितीय वर्ष की कक्षा में बाहर के दो छात्र लगा रहे कक्षा

एबीवीपी छात्र नेता राहुल ने कुलसचिव को शिकायत देकर बताया कि बीएएलएलबी द्वितीय वर्ष की कक्षा में दो छात्र कक्षाएं लगा रहे हैं, जोकि दूसरे विश्वविद्यालय के छात्र हैं। यह दोनों विद्यार्थी अगस्त 2024 से क्लास लगा रहे है। छात्र नेता अंकित ने बताया कि एमडीयू रोहतक यूनिवर्सिटी की फीस मात्र पांच हजार है जबकि जींद यूनिवर्सिटी की फीस 70 हजार है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में कड़ा संज्ञान ले।

#

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: डीसी व एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: डीसी व एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण haryanacircle.com

Hisar News: नए प्लेटफार्म पर जोधपुर-बीकानेर जाने वाली ट्रेनों का होगा रात्रि ठहराव  Latest Haryana News

Hisar News: नए प्लेटफार्म पर जोधपुर-बीकानेर जाने वाली ट्रेनों का होगा रात्रि ठहराव Latest Haryana News