{“_id”:”67bcc39f9ed9580ff80c4004″,”slug”:”students-sitting-on-hunger-strike-due-to-not-holding-practical-classes-in-crsu-jind-news-c-199-1-sroh1009-130578-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: सीआरएसयू में प्रैक्टिकल कक्षाएं नहीं लगने से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
24जेएनडी30: सीआरएसयू में प्रैक्टिकल की कक्षाएं नहीं लगने से आहत विद्यार्थी बैठे अनिश्चितकाली
जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) में पिछले डेढ़ वर्ष से होटल मैनेजमेंट की प्रैक्टिकल कक्षाएं नहीं लगने से नाराज विद्यार्थियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। किसान छात्र संगठन की अगुवाई में छात्र नेता अभिषेक जुलाना, मोहित समेत दर्जनभर विद्यार्थी भूख हड़ताल पर बैठ गए। कहा कि जब तक प्रैक्टिकल कक्षाएं शुरू नहीं होती, वह भूख हड़ताल पर रहेंगे।
Trending Videos
भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थियों ने कहा कि वह पिछले छह माह से एचओडी, चेयरपर्सन डीन ऑफ एकेडमिक, कुलसचिव लवलीन मोहन व कुलपति सोमनाथ सचदेवा से बार-बार इस मुद्दे पर मुलाकात कर चुके हैं। इसके बावजूद समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया। मजबूरन उन्हें भूख हड़ताल करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी सांकेतिक धरना दे चुके हैं। लेकिन, सीआरएसयू प्रशासन ने समय रहते व्यवस्थाओं को संभालने का काम नहीं किया। इस अवसर पर किसान छात्र नेता अक्षय नरवाल, सुमित लाठर अजमेर रेढू, पल्लवी देशवाल ने भी समर्थन किया।
दिन में नहीं की बात, रात को रजिस्ट्रार पहुंचीं : सोमवार को दोपहर के समय विद्यार्थियों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी थी, लेकिन विद्यार्थियों के पास शाम तक कोई नहीं पहुंचा। रात करीब 7 बजे रजिस्ट्रार लवलीन मोहन विद्यार्थियों के बीच हड़ताल खत्म करवाने के लिए पहुंचीं तो विद्यार्थियों ने कक्षाएं शुरू करवाने के बाद हड़ताल खत्म करने की बात कही।
विश्वविद्यालय में पहले भी हो चुका है हंगामा : सीआरएसयू की व्यवस्थाओं को छात्र लगातार उजागर कर रहे हैं। इससे पहले खाने की गुणवत्ता को लेकर और हॉस्टल में मूलभुत सुविधाओं के मुद्दे पर छात्रों ने रात 3 बजे तक हंगामा किया था। तब पुलिस पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए गए थे।