जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की छात्राएं नेहा, याशिका, ज्योति, आशु, एना और कोमल रोहतक से कश्मीर तक तिरंगा यात्रा में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय परिसर से रवाना की गईं। कुलपति प्रो. आरपी सैनी ने कहा कि तिरंगा हमारी पहचान, सम्मान और स्वतंत्रता का प्रतीक है। रोहतक से कश्मीर तक की यह यात्रा देशवासियों में भाईचारे और एकता की भावना को और प्रबल करेगी। हमारी छात्राओं का इसमें भाग लेना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।
रजिस्ट्रार प्रो. लवलीन मोहन ने कहा कि यह यात्रा केवल भौगोलिक दूरी तय करने का प्रयास नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने और तिरंगे के सम्मान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प है। हमारी बेटियां इस संदेश को दूर-दूर तक फैलाएंगी।
एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नवीन लडवाल ने कहा कि इन छात्राओं ने 10 अगस्त को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक पहुंचकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के मार्गदर्शन में आरंभ हुई रोहतक से कश्मीर तक तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया और यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पूरे देश में राष्ट्रभक्ति, एकता और अखंडता का संदेश फैलाएगी। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी डॉ. जगपाल मान, डॉ. देवेंद्र यादव, डॉ. राकेश और डॉ. ज्योति मलिक भी मौजूद रहे।