{“_id”:”67b38d30c7c99183e509e98f”,”slug”:”case-of-murder-of-gateman-of-fazils-in-silakhedi-registered-in-residential-sp-office-jind-news-c-199-1-sroh1009-130180-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: सिल्लाखेड़ी फाटक के गेटमैन की हत्या के मामले में परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
17जेएनडी16: रेलवे गैटमैन की हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिलने पहुंचे जा
जींद। सिल्लाखेड़ी रेलवे फाटक पर गेटमैन जामनी निवासी मनीष की हत्या के मामले में परिजनों ने सोमवार को एसपी कार्यालय में पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। परिजनों ने कहा कि उसके भाई को ड्यूटी पर मौजूद कुलदीप ने फोन कर बुलाया था। इससे साफ है कि उसके भाई की हत्या का साजिशकर्ता कुलदीप ही है। हत्या का मामला सदर थाना सफीदों में दर्ज किया गया है।
Trending Videos
जामनी गांव निवासी मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि सात फरवरी को रात के समय उसके भाई मनीष कुमार को गैटमैन कुलदीप निवासी मलार ने फोन करके हत्या से पहले ड्यूटी पर बुलाया था, उस समय उसके भाई की ड्यूटी नहीं थी। मनीष कुमार की ड्युठी रात आठ बजे थी। कुलदीप ने फोन करके यह कि उनको घर पर जरूरी काम है। इसलिए उसका भाई ड्यूटी पर चला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुलदीप की मनीष को मरवाने की साजिश थी। इसलिए उसने हत्या कर सबूतों को मिटा दिया, ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिले। उन्होंने कुलदीप पर ही हत्या के आरोप लगाए और कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ भी नहीं कर रही। उन्होंने बताया कि उसके भाई मनीष कुमार की हत्या सिल्ला खेड़ी फाटक पर हुई है, जो कि उसके भाई ने रात को 8:37 पर गाड़ी पास की है। इसके बाद रात को लगभग नौ बजे बजे उसका भाई दुकान पर भी गया है। इस मामले में मृतक के परिजनों को एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बाक्स
राकेश ने बताया कि जब उसका भाई दुकान से आया तो लगभग रात के 9:15 बजे का समय हो चुका था, लेकिन भुरायण निवासी अनिल हाल आबाद नरवाना रोड ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मुनीष पर रात साढ़े आठ बजे शादी वाले घर में वारदात हुई है, जबकि रात 8:37 पर उसके भाई ने गाड़ी पास की है, लेकिन अनिल ने उसके भाई के शव को रात 10 बजे अस्पताल पहुंचाया। गैटमैन कुलदीप ने इस घटना के बारे में स्टेशन मास्टर को भी सूचना नहीं दी।
17जेएनडी16: रेलवे गैटमैन की हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिलने पहुंचे जा