{“_id”:”6890ff8ddbe87a6471051cf4″,”slug”:”on-the-last-monday-of-sawan-a-crowd-of-devotees-gathered-at-the-ancient-shiva-temple-of-uchana-kalan-jind-news-c-199-1-sroh1006-138820-2025-08-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: सावन के अंतिम सोमवार के दिन उचाना कलां के प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 05 Aug 2025 12:14 AM IST
04जेएनडी30-शिव मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर लाइन में लगे श्रद्धालु। संवाद – फोटो : पांचालघाट पर बरेली की ओर जाने वाली सड़क की दो लेन धंसी,
उचाना। सावन के अंतिम सोमवार के दिन उचाना कलां के प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु लाइन में लगे नजर आए। सुबह ही मंदिर में श्रद्धालुओं को पहुंचाना शुरू हो गया। शिवलिंग पर जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ण के लिए भगवान शिव से पूजा-अर्चना की। मंदिर पुजारी राजू शर्मा ने कहा कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है। सावन माह में सोमवार को की गई पूजा का विशेष लाभ मिलता है।