[ad_1]
04जेएनडी17: गोहाना रोड पर स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाते सेव संस्था पदाधिकारी। संवाद
जींद। सामाजिक संस्था सोसाइटी फोर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन इंवायरमेंट (सेव) ने शनिवार को गोहाना रोड पर रानी तालाब से पुराना बस अड्डा तक सफाई अभियान चलाया। सेव संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाया गया यह 409 वां अभियान था। संस्था सदस्यों ने दुकानों के बाहर पड़े पॉलिथीन को उठाते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया।
नरेंद्र नाडा ने कहा कि हर दुकानदार को अपनी दुकान के आगे डस्टबिन रखना चाहिए। ताकि कूड़ा नीचे फेंकते वक्त उसे डस्टबिन दिखाई दे। सब लोग डस्टबिन को छुपा कर रखते हैं, इसीलिए उनका सारा कूड़ा डस्टबिन में नहीं जाता। इस अवसर पर बलबीर सिंह श्योकंद, रोहतास गुप्ता, अजमेर सिंह चौहान, महेश सैनी नंबरदार, बलजीत सिंह रेढू, बलवीर सिंह, राजेंद्र फौजी, पवन अहलावत, संजय सैनी, मास्टर जोरा सिंह रेढू, अजय नागपाल मौजूद रहे।
[ad_2]