in

Jind News: सात दिन बाद चिकित्सकों के प्रयासों से ड्रिप से डल्लेवाल की मेडिकल सहायता शुरू haryanacircle.com

Jind News: सात दिन बाद चिकित्सकों के प्रयासों से ड्रिप से डल्लेवाल की मेडिकल सहायता शुरू  haryanacircle.com

[ad_1]


10जेएनडी42: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल सहायता देते डॉक्टर। संवाद

नरवाना(जींद)। खनौरी मोर्चे पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 77वें दिन भी जारी रहा। सात दिन के बाद सोमवार को डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बाद ड्रिप के माध्यम से उनकी मेडिकल सहायता शुरू की गई। दोनों हाथों की सभी नसें ब्लॉक होने की वजह से पिछले छह दिनों से उनकी मेडिकल सहायता बंद थी।

Trending Videos

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि 11 फरवरी को रत्नपुरा मोर्चे पर होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार को राजस्थान व हरियाणा के हजारों किसान रत्नपुरा मोर्चे पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका से भारतीयों को जहाज के माध्यम से डिपोर्ट किए जाने के मसले पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि अपने खुद के देश में रोजगार न मिलने की वजह से नौजवानों को मजबूरी में विदेश जाना पड़ता है। केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी का नारा तो देती है, लेकिन उसके लिए जमीन पर कुछ नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी को दूर करने के लिए कृषि क्षेत्र पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। देश की 50 फीसदी से अधिक आबादी खेती पर निर्भर है, लेकिन खेती के लिए पूरे बजट का मात्र 3.38 फीसदी बजट आवंटित किया जाता है, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून बनाने से, स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले को लागू करने से और किसानों की कर्ज मुक्ति करने से ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था व कृषि क्षेत्र में सुधार लाया जा सकता है। कोहाड़ ने बताया मंगलवार को सुबह 9:30 बजे बठिंडा के टीचर्स होम में पत्रकार वार्ता की जाएगी।

[ad_2]

​Emergency exit: On the Manipur Chief Minister’s resignation   Politics & News

​Emergency exit: On the Manipur Chief Minister’s resignation   Politics & News