{“_id”:”691254abda3e2cfd150c3e32″,”slug”:”mp-selja-will-visit-jind-district-today-jind-news-c-199-1-jnd1010-143672-2025-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: सांसद सैलजा आज करेंगी जींद जिले का दौरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 11 Nov 2025 02:40 AM IST
10जेएनडी25: कुमारी सैलजा
नरवाना। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा मंगलवार को जिले के दौरे पर रहेंगी। सांसद सैलजा अपने इस दौरे के दौरान नरवाना और जींद में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगी। नगर पार्षद व कांग्रेस नेता आशुतोष शर्मा ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा 11 नवंबर, मंगलवार सुबह गांव जाजनवाला पहुंचेंगी। यहां वे शहीद अमरजीत नैन के परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट करेंगी। इसके बाद हरियल चौक स्थित रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी और क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा करेंगी। दोपहर को कुमारी सैलजा जींद में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इस बैठक में वह जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेगी और आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर दिशा-निर्देश देंगी।