Jind News: सरोज देवी बनी सर्वसम्मति से फरैण खुर्द की सरपंच


संवाद न्यूज एजेंसी

नरवाना। फरैण खुर्द गांव में सरोज देवी को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है। पंचायत चुनाव के समय गांव का सरपंच पद का चुनाव अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया था। इसके कारण पंचायत चुनाव नहीं हो सका था। इसके बाद पद को सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित किया गया था जिससे चुनाव शुक्रवार को सर्वसम्मति के साथ सपन्न हुआ, जिसमें सरोज देवी को पचों द्वारा सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया। इस दौरान नवनियुक्त सरपंच सरोज देवी ने कहा कि गांव के विकास के लिए कोई भी बाधा नहीं आने दी जाएगी और गांव का विकास कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव जो गलियां कच्ची है, उनको पक्का करवाया जाएंगे। इस अवसर पर पंच अलबेल सिंह, वेद प्रकाश पंच, जगदीश, रणदीप, कविता, जगरूप सिंह, नरेश कुमार, नवनीत सिंह, बलिंद्र मलिक, संदीप मौजूद रहे।

.


What do you think?

Mahendragarh-Narnaul News: बस चालक व परिचालक की लापरवाही से छात्रा चलती बस से उतरी, गंभीर रूप से हुई घायल

Sirsa News: प्रॉपर्टी टैक्स पर 50 फीसदी छूट मिलने के तीन दिन शेष, नगर परिषद ने त्रुटियां दूर करने के लिए लगाया हेल्प डेस्क