in

Jind News: सरकार को जगाने के लिए एनएचएम कर्मियों ने करवाया मुंडन Latest Haryana News

Jind News: सरकार को जगाने के लिए एनएचएम कर्मियों ने करवाया मुंडन  Latest Haryana News

[ad_1]


12जेएनडी45: धरना स्थल पर मुंडन करवाते हुए एनएचएम कर्मी। संवाद

जींद। स्वास्थ्य विभाग जींद के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर एनएचएम कर्मचारी सोमवार को 18वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे।

Trending Videos

सरकार द्वारा मांगों पर कोई कार्रवाई न किए जाने व सरकार को जगाने के लिए पांच कर्मियों राकेश, सुरेंद्र रेढू, संदीप शर्मा, संदीप कुंडू व रमेश रेढू ने मुंडन करवाया। इसके बाद एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय से रानी तालाब तक प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सोमवार को धरने की अध्यक्षता टीबी विभाग से संदीप गोयत ने की जबकि मंच संचालन रोहताश ढिल्लो ने किया।

धरने को संबोधित करते हुए संदीप गोयत ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी पिछले काफी सालों से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैंं। बावजूद इसके सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के विरोध में एनएचएम के तहत चलने वाली सभी सेवाओं को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार समय रहते कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती तो आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा। इस अवसर डाॅ. अजय मोर, डाॅ. संदीप शर्मा, अमित लाड़वाल, शीतल, नवीन बड़ाला, गौरव सहगल, डाॅ. अमित, गणपत, डाॅ. रेणु, डाॅ. संदीप शर्मा, जितेंद्र वत्स, सुनील रेढू, प्रवीण कुमार, सुनील सैनी, बलराज, सुनील रधाना, संदीप कुंडू, रामफल, कमलेश बिश्नोई मौजूद थे।

[ad_2]
Jind News: सरकार को जगाने के लिए एनएचएम कर्मियों ने करवाया मुंडन

Fatehabad News: 27.73 लाख रुपये से सेक्टरों में मरम्मत कार्य कराएगा एचएसवीपी  Latest Haryana News

Fatehabad News: 27.73 लाख रुपये से सेक्टरों में मरम्मत कार्य कराएगा एचएसवीपी Latest Haryana News

Fatehabad News: एनएचएम कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, आज सार्वजनिक स्थानों पर मांगेंगे भीख  Latest Haryana News

Fatehabad News: एनएचएम कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, आज सार्वजनिक स्थानों पर मांगेंगे भीख Latest Haryana News