in

Jind News: सरकारी विभागों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन haryanacircle.com

Jind News: सरकारी विभागों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन  haryanacircle.com

[ad_1]

#

06जेएनडी11: मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए बिजली निगम कर्मचारी।

जींद। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को सरकारी विभागों के निजीकरण के रोष स्वरूप बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन से पहले सब यूनिट प्रधान संदीप लाठर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन सब यूनिट सचिव सोनू ने किया।

Trending Videos

सर्कल सचिव धर्मबीर भंभेवा ने बताया कि चंडीगढ़ व उत्तर प्रदेश के कर्मियों के निजीकरण को लेकर हरियाणा के अधिकारी और कर्मचारी ने मिलकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 26 हजार करोड़ की संपत्ति को लूट के भाव में 850 करोड़ में अपने चेहते पूंजीपतियों को बेच दिया गया है।

इतने फायदे वाले विभाग को बेच कर सरकार केवल यही साबित करना चाहती है कि हमने केवल अपने चेहते पूंजीपतियों की जरूरत है। इससे कितना रोजगार का नुकसान है, इससे बिजली महंगी होगी और सस्ती सब्सिडी पर मिलने वाली बिजली बंद होगी। बिजली के दाम बहुत ज्यादा बढ़ेंगे। जब तक तमाम विभागों का निजीकरण बंद नही होता, कर्मचारी लगातार आंदोलन जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर यूनिट सचिव संदीप गिल, उपप्रधान विक्रम, रामनिवास, नसीब, मनजीत, लोकेश, पवन, राकेश मौजूद थे।

06जेएनडी11: मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए बिजली निगम कर्मचारी।

06जेएनडी11: मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए बिजली निगम कर्मचारी।

#

[ad_2]

Jind News: नपा ने तीन गलियों के निर्माण के लिए लगाए 94 लाख के टेंडर  haryanacircle.com

Jind News: नपा ने तीन गलियों के निर्माण के लिए लगाए 94 लाख के टेंडर haryanacircle.com

Jind News: हमला करने के दो आरोपी और गिरफ्तार  haryanacircle.com

Jind News: हमला करने के दो आरोपी और गिरफ्तार haryanacircle.com