{“_id”:”677ac6392ad92907670b2faf”,”slug”:”youth-getting-government-jobs-honored-jind-news-c-199-1-sroh1009-128015-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: सरकारी नौकरी लगने वाले युवाओं को किया सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
05जेएनडी41: कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभान बच्चे जिनको सम्मानित किया गया। स्रोत खाप
जींद। पोंकर खेड़ी में खाप लाईब्रेरी में रविवार को नौगामा खाप प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गांव में 2024 में सरकारी नौकरी लगने वाले गांव के युवाओं को सम्मानित किया गया। साथ में वर्ष 2023-24 में 10वीं और 12वीं में बोर्ड की परीक्षा में मेरिट वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
Trending Videos
इनके अलावा गांव की होनहार लड़की संगीता ढुल जिसने 2023 में अंतरराष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस इटली में भाग लेकर हमारे देश का प्रतिनिधित्व किया था, उन्हें भी सम्मानित किया। समारोह में अतिथि के रूप में नौगामा खाप अध्यक्ष सुरेश बहबलपुर, अंतरराष्ट्रीय ढुल खाप अध्यक्ष हरपाल ढुल ने भाग लिया। खाप लाइब्रेरी के माॅडल से प्रभावित होकर नौगामा खाप के प्रधान ने कहा कि खाप के सभी 21 गांव में खाप लाइब्रेरी शुरू की जाएगी, क्योंकि लाइब्रेरी ही बच्चों का भविष्य है।
मुख्य वक्ता बिजली निगम एसई सुरेंद्र ढुल ने बच्चों को लाइब्रेरी में हर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सलिंद्र बिढाण ने भी बच्चों को कौशल विकास के बारे में बताया। इस अवसर पर उपप्रधान महाबीर बैरागी, भरथा सिंह, पूर्व सरपंच राममेहर, रामराजी, रणधीर सिंह, अमरनाथ, ब्लॉक समिति सदस्य सतीश, जयबीर सिंह मौजूद रहे।