[ad_1]
नागरिक अस्पताल में शव लेने के लिए पहुंचे परिजन। संवाद
जींद। जिले में हुए दो सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। संबंधित थानों की पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं।
नगूरां निवासी रघुबीर शनिवार शाम को असंध रोड पर सैर कर रहे थे। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। रघुबीर को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
वहीं सब्जी मंडी के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इसमें गांव गांगोली निवासी बीरू तथा सौरभ घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक कार लेकर फरार हो गया। गांव रूपगढ़ निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बाइक पर असंध जा रहा था। बाईपास पर गलत दिशा से आ रही क्रूजर जीप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह और प्रवीण घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]