{“_id”:”6781ef9a2450298c7d008065″,”slug”:”deputy-speaker-gave-first-aid-to-those-injured-in-road-accident-jind-news-c-199-1-sroh1009-128228-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: सड़क हादसे में घायलों को डिप्टी स्पीकर ने दिया प्राथमिक उपचार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
10जेएनडी08: अनियंत्रित हुई कार को देखते हुए डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा। संवाद
जुलाना(जींद)। गतौली गांव के पास अनियंत्रित कार कैंटर से टकरा गई। इसमें कार सवार पांच लोग घायल हो गए। घटना के समय डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा का काफिला जींद से दिल्ली की तरफ जा रहा था। सड़क दुर्घटना में घायलों को देखकर डिप्टी स्पीकर ने काफिला रुकवाया और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।
Trending Videos
इसके बाद एंबुलेंस को दुर्घटना स्थल पर बुलाकर घायलों को जींद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। कार में सवार दो युवक और कैंटर में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आईं। कार में सवार दो युवक काब्रच्छा निवासी विजय व बुडायन निवासी अमन जुलाना से जींद की तरफ जा रहे थे। जब वह गाड़ी में गतौली के पास पहुंचे तो कार के आगे चल रहे कैंटर से टक्कर हो गई। इसमें कार सवार दोनों युवकों को चोटें आईं, जबकि कैंटर चालकों को मामूली चोट लगी। हादसे के बाद कार पलट गई। राहगीरों ने कार में सवार दोनों युवकों को बाहर निकाला। इसी दौरान विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने अपनी गाड़ी रोकी और घायलों का प्राथमिक उपचार दिया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।