“_id”:”66e09c2209b86b18340839a9″,”slug”:”brother-dies-in-road-accident-another-injured-jind-news-c-199-1-sroh1009-122815-2024-09-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: सड़क दुर्घटना में भाई की मौत, दूसरा घायल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Wed, 11 Sep 2024 12:51 AM IST
Trending Videos
#
सफीदों। राजावाली सड़क पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने घायल की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
हाडवा गांव निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 सितंबर की रात में वह बाइक पर अपने भाई के साथ सवार होकर भंभेवा गांव से घर लौट रहा था। राजावाली सड़क पर तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर गए। उसने अपने भाई संदीप को रजवाहे से निकालने का प्रयास किया, मगर उसका वजन अधिक होने के कारण नहीं निकाल पाया। रजवाहे में गिरते समय संदीप का सिर लगा और खून बहने लगा। इस घटना में लगी चोटों के कारण उनके भाई की मौत हो गई। सदर थाना सफीदों पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। संवाद