in

Jind News: सड़क दुर्घटना में अमरगढ़ निवासी दो दोस्तों की मौत haryanacircle.com

Jind News: सड़क दुर्घटना में अमरगढ़ निवासी दो दोस्तों की मौत  haryanacircle.com

[ad_1]

नरवाना। कलौदा और नहरे गांव के बीच बाइक को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में गांव अमरगढ़ निवासी 25 वर्षीय अमन और 24 वर्षीय जसमेर घायल हो गए। दोनों को नागरिक अस्पताल नरवाना में दाखिल करवाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। परिजनों दोनों को लेकर हिसार के एक निजी अस्पताल चले गए। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने अमन के पिता की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

पुलिस को दी शिकायत में गांव अमरगढ़ निवासी सतपाल ने कहा कि वह रविवार को कलौदा गांव में किसी कार्य से गया हुआ था। दोपहर को लगभग 2 बजे उनके बेटे अमन का फोन आया कि वह उसे लेने के लिए आ रहा है। सतपाल ने कहा कि वह भी अपने बेटे के आने के इंतजार में कलौदा गांव से पैदल निकल लिया। जब वह नहरे गांव के आसपास पहुंचा तो सामने से उसे उनका बेटा अमन तथा उसका दोस्त जसमेर बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। सतपाल ने कहा कि उसी समय एक बस उनके पास से गुजरी और बेटे की बाइक को टक्कर मार दी। इसमें उनका बेटा अमन तथा उसका दोस्त जसमेर घायल हो गए। बस चालक डूमरखा खुर्द निवासी साहब राम ने बस रोक ली और दोनों को बस में लेकर नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। यहां से चिकित्सकों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज अग्रोहा रेफर कर दिया। सतपाल ने कहा कि अन्य परिजनों की सलाह से वह दोनों घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में लेकर गया, जहां पर शाम को दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार किया गया। सतपाल ने बताया कि उनका बेटा अमन व उसका दोस्त जसमेर मजदूरी करते थे। दोनों साथ में काम पर जाते थे।

रविवार को सूचना मिली थी कि दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। शाम को पुलिस बयान दर्ज करने के लिए गई तो पता चला कि युवकों की मौत हो गई। सतपाल की शिकायत पर बस चालक साहब राम के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। -कुलदीप, सदर थाना प्रभारी, नरवाना।

नादौन के निजी अस्पताल में हुई महिला की मौत के बाद अस्पताल गेट पर तैनात पुलिस बल। संवाद

[ad_2]

Jind News: यूपीआई आईडी हैक कर ठगे 137999 रुपये  haryanacircle.com

Jind News: यूपीआई आईडी हैक कर ठगे 137999 रुपये haryanacircle.com

Fatehabad News: राजबाला ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता  Haryana Circle News

Fatehabad News: राजबाला ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता Haryana Circle News