in

Jind News: सड़कें होंगी जगमग, नप ने लगाया 1.08 करोड़ रुपये का टेंडर haryanacircle.com

Jind News: सड़कें होंगी जगमग, नप ने लगाया 1.08 करोड़ रुपये का टेंडर  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद। शहर के रेलवे रोड समेत अन्य रास्तों की बंद पड़ी लाइट अब जगमग दिखाई देगी। इसको लेकर नगर परिषद ने 1.08 करोड़ रुपये का टेंडर लगाया है। टेंडर की बिड अगले सप्ताह खुलेगी। इसके बाद एजेंसी को टेंडर जारी कर शहर की सभी लाइटों को ठीक कराने का काम शुरू करवा दिया जाएगा।

नगर परिषद का पिछले एक साल का स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और टूटी लाइटों को बदलवाने का लगाया गया टेंडर पूरा हो गया था। इसके चलते शहर की मुख्य मार्गों और कॉलोनियों की गलियों में लगी 3 से 4 हजार के लगभग लाइट बंद हो चुकी थी। शहर में कुल 25000 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं।

अब इन लाइटों की एक वर्ष तक संभाल और खराब होने पर नई लाइटें लगवाने की जिम्मेदारी एजेंसी की होगी। अगर इस दौरान प्राकृतिक आपदा, जिसमें आंधी, तुफान, बरसात और भूकंप के कारण स्ट्रीट लाइटों को होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी भी एजेंसी की होगी। शहर की सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण रात को वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इसके अलावा लाइटों के खराब होने से दुकानदारों को भी रात होते ही परेशान शुरू हो रही है। नगर परिषद परिषद ने शहर की सड़कों पर लाइट लगाने के लिए पहले से ही करोड़ों रुपये खर्च किए हुए हैं। इतनी राशि खर्च करने के बाद भी लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है। शहर की मुख्य रास्ते गोहाना रोड पर नागरिक अस्पताल, बस स्टैंड, पटियाला चौक और लघु सचिवालय के पास लाइटें खराब पड़ी हैं।


लाइट नहीं होने से रात के समय बेसहारा पशु सड़क पर बैठे रहते हैं और इनके कारण हादसों का खतरा बढ़ता है। सड़क पर बैठे बेसहारा पशु दिखाई नहीं देते। यह शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है। रात के समय भी यहां काफी ट्रैफिक रहता है। गर्मी का मौसम शुरू होने के कारण अब मच्छर भी पनपने शुरू हो गए हैं। ऐसे में बेसहारा पशु अब सड़कों पर आने लगे हैं। लाइट नहीं जलने के कारण वाहन चालक सड़क पर बैठे इन पशुओं से टकरा जाते हैंं।


गोहाना रोड के अलावा कई कॉलोनियों में भी स्ट्रीट लाइटें खराब रहती हैं। अंधेरे का लाभ चोर उठा रहे हैं। सुविधा के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा। काफी लाइटें केवल मामूली खराबी के कारण जलना बंद हो जाती हैं, इनकी समय पर न तो जांच की जाती है और न ही मरम्मत की जाती है।


शहर की सड़काें से अंधेरा दूर करने के लिए नप ने तीन अलग-अलग टेंडर लगाए हैं। जल्द ही इनकी बिड ओपन हो जाएगी। इसके बाद संबंधित एजेंसियों को काम देकर स्ट्रीट लाइट ठीक करवाई जाएंगी। जो ठीक नहीं होंगी उनके स्थान पर नई लगाई जाएंगी। एक वर्ष तक रखरखाव के लिए टेंडर जारी किया गया है।

-डॉ. अनुराधा सैनी, चेयरपर्सन, नगर परिषद जींद

[ad_2]

Jind News: सेवानिवृत्त हॉकी कोच शिवकुमार सैनी को किया सम्मानित  haryanacircle.com

Jind News: सेवानिवृत्त हॉकी कोच शिवकुमार सैनी को किया सम्मानित haryanacircle.com

Jind News: नाबालिग की पीठ पर सिपाही को बैठाकर तलवों में मारे डंडे, लगवाई उठक-बैठक  haryanacircle.com

Jind News: नाबालिग की पीठ पर सिपाही को बैठाकर तलवों में मारे डंडे, लगवाई उठक-बैठक haryanacircle.com