in

Jind News: सगी बहनों ने ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक haryanacircle.com

Jind News: सगी बहनों ने ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक  haryanacircle.com

[ad_1]


07जेएनडी21-रिधिमा कौशिक।

उचाना। भौंगरा गांव की सगी बहनें रिधिमा और विधिका कौशिक ने नई दिल्ली में आयोजित ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं। एक से पांच फरवरी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पांच दिवसीय चौथी वॉको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। इसमें रिधिमा कौशिक ने तीन स्वर्ण, विधिका कौशिक ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं।

Trending Videos

रिधिमा कौशिक ने 13 से 15 आयु वर्ग के किक लाइट इवेंट और लाइट कॉन्टेक्ट में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। विधिका कौशिक ने 10 से 12 आयु वर्ग की किक लाइट और लाइट कॉन्टैक्ट में स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि पर व्यवसायी सुरेंद्र कौशिक ने कोच और शिक्षकों का आभार जताया। दोनों बहनें इससे पहले चार बार स्टेट, तीन बार नेशनल और तीन बार इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीत चुकी है। किक बॉक्सिंग की वर्ल्ड रैकिंग में भी दोनों बहनें दूसरे स्थान पर है।

बॉक्स

पोतियों पर दादा को गर्व

दाड़न खाप ब्राह्मण चौबीसी प्रधान अनिल शर्मा, ब्राह्मण समाज प्रधान उचाना रघुबीर पालवां, बलवान कापड़ो, ओमदत्त डाहोला, रामचंद्र अत्री, मा. रामप्रसाद, ऋषि डूमरखा, कर्मचंद उचाना खुर्द, ओमप्रकाश भौंगरा ने कहा कि बेटियां निरंतर किक बॉक्सिंग में मेडल जीतकर गांव, क्षेत्र एवं परिवार का नाम रोशन कर रही हैं। बेटियां आज किसी मामले में बेटों से कम नहीं है। रिधिमा और विधिका कौशिक की शुरू से ही किक बॉक्सिंग के खेल में रूचि है। निरंतर इस खेल में वो सफलता हासिल कर रही है।

07जेएनडी21-रिधिमा कौशिक।

07जेएनडी21-रिधिमा कौशिक।

[ad_2]

राष्ट्रीय खेल : हरियाणा की जीत में चमकी सोनीपत की श्रेया  haryanacircle.com

राष्ट्रीय खेल : हरियाणा की जीत में चमकी सोनीपत की श्रेया haryanacircle.com

सिंचाई विभाग से हटाए कर्मियों की सेवाएं हो बहाल : कुलवंत शर्मा  haryanacircle.com

सिंचाई विभाग से हटाए कर्मियों की सेवाएं हो बहाल : कुलवंत शर्मा haryanacircle.com