{“_id”:”6797d3fa9611761a6a08fac4″,”slug”:”united-kisan-morcha-took-out-tractor-march-in-the-city-jind-news-c-199-1-jnd1001-129070-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: संयुक्त किसान मोर्चा ने शहर में निकाला ट्रैक्टर मार्च”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
27जेएनडी35: ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए किसान। संवाद
नरवाना। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा शहर के मेन रास्ते से होते हुए ट्रैक्टर मार्च निकाला। अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के राज्य अध्यक्ष मास्टर बलबीर सिंह कहा कि एसकेएम के फैसले के अनुसार मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पर ट्रैक्टर मार्च में सैकड़ों की संख्या में, ट्रैक्टर, कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी, साइकिल व अन्य साधनों ने मार्च में भाग लेने के लिए इक्कठा हुए।
Trending Videos
इसके बाद तहसील कार्यालय से ट्रैक्टर मार्च की शुरुआत की ओर कैनाल रोड, रेलवे स्टेशन, चोपड़ा पती से एलआईसी रोड, बस स्टैंड से होते हुए वापस तहसील कार्यालय पर अपने ट्रैक्टरों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकालते हुए पहुंचे। ट्रैक्टर मार्च में प्रत्येक गांव से किसान शामिल हुए ओर किसान एकता उदाहरण दिया।
ट्रैक्टर मार्च के समापन के बाद बलबीर सिंह ने कहा कि कहा कि सरकार को खनौरी किसान मोर्चे पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के जीवन को बचाने के लिए शीघ्र अति शीघ्र बातचीत करनी चाहिए और एमएसपी गारंटी कानून को पास करना चाहिए। किसानों के साथ किए वायदे पूरे किए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा नई राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति (एनपीएफएएम) को तीन काले कृषि कानूनों का संयुक्त किसान मोर्चा रद्द कराने के लिए पूरी ताकत से लड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर सांसद कार्यालयों के समक्ष जनप्रतिनिधिमंडल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा नई राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति में एमएसपी की घोषणा, सरकारी खरीद और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए खाद्यान्न भंडारण का कोई प्रावधान नहीं है। यह केवल बफर स्टॉक तक सीमित है, जो किसानों के हितों के खिलाफ एक बड़ी साजिश है। संयुक्त किसान ने घोषणा की है कि पांच मार्च से सभी राज्यों में पक्के मोर्चे स्थापित किए जाएंगे। राज्य विधानसभाओं से नई राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति को खारिज करने के प्रस्ताव पारित कराने की मांग की जाएगी।