{“_id”:”677c1cc2a2d2e66ed20576f5″,”slug”:”jbt-teacher-is-holding-class-in-chaupal-during-winter-vacation-jind-news-c-199-1-jnd1001-128056-2025-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: शीतकालीन अवकाश में जेबीटी शिक्षक लगा रहा चौपाल में क्लास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
06जेएनडी22: चौपाल में छात्रों को पढ़ाते हुए जेबीटी अध्यापक राजेश कुमार। संवाद
उचाना। ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी की अंग्रेजी विषय में अच्छी पकड़ हो इसको लेकर काब्रच्छा गांव की चौपाल में जेबीटी शिक्षक राजेश कुमार गांव की चौपाल में क्लास लगाकर छात्रों को शीतकालीन अवकाश में तीन घंटे मुफ्त में कोचिंग दे रहा है। पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के करीब 60 छात्र हर रोज चौपाल में अंग्रेजी विषय को पढ़ने के लिए पहुंच रहे हैं।
Trending Videos
यहां पर क्लास की शुरुआत स्कूल की तरह पहले प्रार्थना सभा करके की जाती है। राजेश कुमार गुरुग्राम जिले में जेबीटी टीचर के तौर पर कार्यरत हैं। इन दिनों वो गांव में शीतकालीन अवकाश में आया हुआ है। जेबीटी अध्यापक राजेश कुमार सात बार एचटेट पास कर चुके हैं और वे एमए अंग्रेजी भी हैं।
राजेश कुमार ने बताया कि शीतकालीन अवकाश में वो गांव में आया तो उसके मन में आया कि वो गांव के पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को अंग्रेजी विषय पर मुफ्त कोचिंग दे, ताकि छात्रों को अंग्रेजी का ज्ञान होने के साथ-साथ उनकी अंग्रेजी विषय पर पकड़ मजबूत हो। आमतौर पर ग्रामीण अंचल के छात्र अंग्रेजी विषय में कुछ कमजोर होते है। अंग्रेजी विषय के चलते छात्र पढ़ाई से भी बचने लगते है।