{“_id”:”678aa542126427225f0f42b4″,”slug”:”37-drug-addict-youth-were-treated-in-the-camp-jind-news-c-199-1-sroh1006-128558-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: शिविर में नशा करने वाले 37 युवाओं का किया उपचार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
17जेएनडी22-कलौदा कलां में नशा पीडि़तों की कांउसलिंग करते चिकित्सक। स्रोत पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
जींद। पुलिस की ड्रग मुक्ति टीम की ओर से कलौदा कलां में शुक्रवार को नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नशा करने वाले 37 युवाओं का उपचार किया गया।
शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. भारत, फार्मासिस्ट रानी देवी, योग सहायक प्रदीप शर्मा पहुंचे। योग सहायक प्रदीप शर्मा ने नशा पीड़ितों को योग और ध्यान के माध्यम से भी नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। नशा मुक्ति टीम प्रभारी उप निरीक्षक नरेश ने बताया कि टीम ने गांव में सर्वे कर नशा पीड़ितों की पहचान की। इसके बाद नौ नशा पीड़ितों समेत अधिक शराब पीने वाले कुल 37 युवाओं का उपचार किया। उन्होंने कहा कि शिविर में आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी नशा पीड़ित मरीजों का काउंसिलिंग व उपचार शुरू किया। युवाओं को नशे की लत से उबारने के लिए उनकी काउंसलिंग एवं उपचार कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के आस-पास के नशा प्रभावित गांवों में भी नशा मुक्ति शिविर लगाकर पीड़ितों को नशे की लत से छुटकारा दिलाया जाएगा व शीघ्र क्षेत्र को नशा मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा। इस दौरान सरपंच कुलदीप, सुशील कुमार, राजेश, मंदीप, मनोज, जोगिंद्र, संदीप, दिलबाग और चौकीदार वकील मौजूद रहे।