{“_id”:”67670ae2952f45418e0bf92b”,”slug”:”drinking-water-shortage-in-shahpur-budget-stuck-waiting-for-estimate-to-be-passed-jind-news-c-199-1-jnd1001-127344-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: शाहपुर में पेयजल किल्लत, एस्टीमेट पास होने के इंतजार में अटका बजट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
21जेएनडी07: ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए सरपंच जयपाल। संवाद
अलेवा। शाहपुर गांव की वाल्मीकि बस्ती में पेयजल लाइन नही बिछने के कारण से एक साल से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। विभाग अब इस गांव में पाइपलाइन बिछाने के लिए 85 लाख रुपये का एस्टीमेट पंचकूला स्थित निदेशालय को भेजने की बात कह रहा है, लेकिन अभी तक बजट नहीं मिला है। पंचायत ने बस्ती में पेयजल की समस्या को दूर करने का भरसक प्रयास कर रही है, मगर अधिकारी फिलहाल बजट के अभाव की बात कह रहे हैं।
Trending Videos
शाहपुर गांव के सरपंच जयपाल ने बताया कि कि गांव की वाल्मीकि बस्ती में विभाग की तरफ से ट्यूबवेल तो लगा दिया गया है, लेकिन अभी तक पाइपलाइन नहीं बिछी है। इससे पेयजल की किल्लत से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। यही नहीं गांव के ट्यूबवेल नंबर चार पर बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण अनुसूचित जाति के लोगों को भी पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत वाल्मीकि बस्ती में पीने के पानी की किल्लत को दूर करने के लिए करीब एक साल से अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही है, लेकिन पाइपलाइन नहीं बिछाई जा रही है। इसके कारण हर बार अधिकारी बजट के अभाव का रोना रोकर अपनी तरफ से पल्ला झाड़ रहे हैं। पंचायत ने कहा कि जल्द की गांव की वाल्मीकि बस्ती में पीने के लिए पाइपलाइन बिछाने के अलावा अनुसूचित जाति की कॉलोनी में लगे ट्यूबवेल नंबर चार पर बिजली कनेक्शन चालू करवाया जाए, ताकि गांव के लोगों को पीने के पानी की किल्लत से परेशान न होना पड़े।
उन्होंने कहा कि गांव की 40 प्रतिशत आबादी में आज तक जल जीवन मिशन के तहत किसी प्रकार की पाइप नहीं बिछी है। आज भी गांव की आधे से ज्यादा आबादी खेतों में लगाए नलकूपों पर आधारित है।
21जेएनडी07: ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए सरपंच जयपाल। संवाद