{“_id”:”67a266a849e5d95acf0c147c”,”slug”:”shalu-redhu-won-the-best-poster-presentation-award-in-the-conference-jind-news-c-199-1-sroh1006-129493-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: शालू रेढू ने सम्मेलन में जीता श्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
04जेएनडी07-छात्रा शालू रेढू को सम्मानित करते हुए कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन। स्रोत विवि
जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की शोध छात्रा शालू रेढू को 27वें अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस ऑन ग्लास आईसीजी-2025 में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार से सम्मानित किया।
Trending Videos
यह सम्मेलन सेंट्रल ग्लास एंड सेरामिक रिसर्च इंस्टीट्यूट सीजीसी आरआई की तरफ से 20 से 24 जनवरी तक बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, कोलकाता में आयोजित किया गया था।
शालू रेढू के शोध पत्र का शीर्षक फोटोल्यूमिनेसेंस प्रॉपर्टीज ऑफ बोरेट ग्लासेज फॉर फोटोनिक एप्लिकेशंस था। इंटरनेशनल कांग्रेस ऑन ग्लास एक वैश्विक मंच है जो शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ लाता है। इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से ऐतिहासिक था।