in

Jind News: शादी में गए रेलवेकर्मी की चोट मारकर हत्या haryanacircle.com

Jind News: शादी में गए रेलवेकर्मी की चोट मारकर हत्या  haryanacircle.com

[ad_1]


08जेएनडी20-मृतक मुनीष।

सिल्लाखेड़ी गांव में देर रात रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन की चोट मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव जामनी निवासी मुनीष (38) के रूप में हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। इसके बाद सूचना पाकर सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Trending Videos

पुलिस को दिए बयान में मृतक मुनीष के भाई राकेश ने बताया कि उसका भाई गांव सिल्लाखेड़ी में रेलवे गेटमैन के पद पर तैनात था। गांव सिल्लाखेड़ी में शुक्रवार रात को एक लड़की की शादी थी। उसके भाई मुनीष को भी इस शादी का निमंत्रण मिला हुआ था। इस निमंत्रण पर वह शादी में गया हुआ था। बरात जाने के बाद लड़की वालों ने नाच गाने का कार्यक्रम किया हुआ था। उसका भाई भी महिलाओं के साथ नाचने लगा। इस दौरान किसी रिश्तेदार व परिवार जन ने मुनीष के सिर पर कोई नुकीली चीज दे मारी। उसके बाद मुनीष बचने के लिए वहां से भागा और वह गिर गया। उसे सफीदों के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। गंभीरावस्था को देखते हुए उसे नागरिक अस्पताल सफीदों लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मुनीष दो लड़के और एक लड़की का पिता था।

बॉक्स

वर्ष 2013 में लगा था रेलवे में गेटमैन

जामनी निवासी मुनीष वर्ष 2013 से गांव सिल्लाखेड़ी स्थित फाटक पर बतौर गेटमैन (जमादार) तैनात था। शुक्रवार दोपहर बाद अपने गांव से गांव सिल्लाखेड़ी में ड्यूटी पर आया था, जो ड्यूटी के दौरान ही शादी समारोह में चला गया। इसी दौरान उसकी किसी के साथ कहासुनी हो गई और इसी बीच उसके ऊपर हमला किया गया। सिर में अधिक चोट आने के कारण वह बेहोश होकर रेलवे फाटक के पास कुछ दूरी पर गिर गया। इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को रात्रि को मिली। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया। अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। परिजन शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड से करवाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल सफीदों से जींद रेफर कर दिया था।

वर्जन

शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। इसलिए रविवार को नागरिक अस्पताल जींद में करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करके आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

-वीरेंद्र सिंह, प्रभारी, सदर थाना सफीदों।

08जेएनडी20-मृतक मुनीष।

08जेएनडी20-मृतक मुनीष।

[ad_2]

Charkhi Dadri News: …दस पौधों से की शुरुआत, अब महक रही पूरी बगिया  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: …दस पौधों से की शुरुआत, अब महक रही पूरी बगिया Latest Haryana News

Kurukshetra News: मल्टी वेजिटेबल ट्रांसप्लांटर का पेटेंट हुआ ग्रांट, पौध को लगाने में समय और धन की होगी बचत Latest Haryana News

Kurukshetra News: मल्टी वेजिटेबल ट्रांसप्लांटर का पेटेंट हुआ ग्रांट, पौध को लगाने में समय और धन की होगी बचत Latest Haryana News