Jind News: शहीद हुए आंदोलनरत नौ किसानों को भाकियू ने दी श्रद्धांजलि


जींद। भाकियू ने वीरवार को गुलकनी गांव में शहीद स्मारक पर आंदोलनों में शहीद हुए नौगामा खाप के शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद स्मारक पर प्रधान सुरेश बहबलपुर की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर सरकार के खिलाफ रोष जताया गया। 1 जून 2002 को इनेलो शासनकाल में बिजली आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस की ओर से गोलियां चलाई गई थीं, जिससे नौ किसानों की जान चली गई थी। भाकियू व ग्रामीणों की ओर से शहीद स्मारक पर 21वीं शोक सभा का आयोजन किया गया।

इसमें भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला व जिला प्रधान बारूराम ने कहा 16 दिसंबर 1997 को बंसीलाल के शासनकाल में किसानों ने खेतों में कम बिजली आपूर्ति को लेकर आंदोलन किया था। इस आंदोलन में ईगराह गांव के पास सड़क जाम कर रहे किसानों पर पुलिस की गोली लगने से ईगराह निवासी राजकुमार की मौत हो गई थी। इसके बाद इनेलो शासनकाल में खेतों में कम बिजली आपूर्ति को लेकर चले आंदोलन के दौरान गुलकनी गांव के पास सड़क जाम कर आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने सरकार के आदेश पर गोलियां चला दीं। इसमेंं नौ किसानों की मौत हुई थी। इनमें राजपुरा भैण गांव निवासी हवा सिंह, राजेश, दिलबाग, महासिंह, ओमप्रकाश, गुलकनी निवासी विजेंद्र शर्मा, रामगोपाल, राजबीर, नरेश शामिल थे।

इसके बाद तीन जनवरी 2021 को किसान आंदोलन में नौगामा खाप के अधीन आने वाले गांव ईंटल कलां निवासी जगबीर, 15 नवंबर 2021 को पोंकरी खेड़ी निवासी सुरेंद्र व 31 मई को बीबीपुर निवासी ओमप्रकाश की मौत हुई थी। इन तीनों आंदोलनों में शहीद गुलकनी गांव में 13 शहीद किसानों की प्रतिमा बनाई गई हैं। इनकी याद में प्रतिवर्ष यहां पर शोक सभा का आयोजन कर शहीद हुए किसानों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाती है। इस अवसर पर भाकियू के जिला प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल, युवा जिलाध्यक्ष इंद्र नंबरदार, युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद मौजूद रहे।

रामराय बस अड्डे पर जलाया सांसद बृजभूषण का पुतला

भाकियू नेताओं ने खिलाड़ियों के शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रामराय बस अड्डे पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर देश की बेटियों का शोषण करने के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह कोई भी बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह का पुतला जलाया। इसमें रामराजी ढुल ने बताया कि यूपी के मुजफ्फरनगर में खाप व किसानों की बड़ी पंचायत चली हुई है। उनके खिलाफ इस पंचायत में जो भी निर्णय लिया जाएगा, भाकियू, नौगामा खाप और अन्य खापें उस पर जिले में अमल करेगी।

पांच दिन पहले हुई थी बिजेंद्र की शादी, पुलिस की गोली से हो गई थी मौत

इनेलो शासनकाल में बिजली आंदोलन के दौरान गुलकनी निवासी बिजेंद्र शर्मा की शादी को महज पांच दिन हुए थे। बिजेंद्र शर्मा जींद में अपनी दुकान चलाकर परिवार का गुजारा चला रहे थे। वर्ष 2002 में जून महीने की देर शाम जब वह दुकान बंद करके साइकिल पर गांव जा रहे थे तो उस समय पुलिस की गोली उन्हें लग गई थी। इससे उनकी मौत हो गई थी। इस दिन को बिजेंद्र शर्मा के परिजन काला दिन के रूप में मनाते हैं।

.


What do you think?

Panipat News: श्याम बाबा के दर्शन कर लौट रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

Panipat News: पार्षदों ने उठाई जनसमस्याएं, बोले- स्कूलों में टाॅयलेट तक नहीं