in

Jind News: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार haryanacircle.com

Jind News: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार  haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Fri, 28 Mar 2025 12:13 AM IST



loader



जींद। थाना सदर नरवाना के अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति के साथ आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरवाना के हरिनगर निवासी सतबीर के रूप में हुई है।

Trending Videos

मंगलपुर निवासी सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने लडक़े को आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धमतान साहिब हाल आबाद हरिनगर निवासी डॉ. सतबीर को आठ लाख रुपये दिए, जिसमें से छह लाख रुपये उनके एसबीआई बैंक खाते में डाले थे। दो लाख रुपये नकद उसके घर पर दिए थे। उसने न तो उसके लडक़े को ऑस्ट्रेलिया भेजा और ना ही उनके पैसे वापस कर रहा है। डॉ. सतवीर ने उसको दो विजे दिए जो चेक करवाएं तो वो दोनों फर्जी निकले। फिर उसने आठ लाख का चेक दिया। उन्होंने वह चेक बैंक में लगाया तो उस खाते में पैसे नहीं थे। फिर उन्होने प्रत्येक माह एक लाख रुपये की किस्त देने कि बात हुई जो उन्होंने पहली किस्त में 14 नवंबर 2024 को इसने 90 हजार रुपये दिए और दस हजार रुपये दिनांक 15 नवंबर 2024 को देने की बात कही तो पहली ही किस्त न तो समय पर दी और ना ही पूरी किस्त दी। उसके बाद उसने उनके फोन उठाना बंद कर दिया। फिर उसकी पत्नी भी झूठा और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाने और जान से भी मारने की धमकी देती है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी सतबीर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

[ad_2]

Charkhi Dadri News: शॉर्ट सर्किट के कारण शोरूम में लगी आग  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: शॉर्ट सर्किट के कारण शोरूम में लगी आग Latest Haryana News

चैत्र नवरात्र :  फ्राइड आलू चिप्स की बजाए बेक्ड आलू चिप्स अधिक लोग कर रहे पसंद  haryanacircle.com

चैत्र नवरात्र : फ्राइड आलू चिप्स की बजाए बेक्ड आलू चिप्स अधिक लोग कर रहे पसंद haryanacircle.com