{“_id”:”67c355a718040d5667081534″,”slug”:”lohia-avadh-university-ayodhya-defeated-mdu-by-a-margin-of-22-17-jind-news-c-199-1-jnd1002-130830-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या ने एमडीयू को 22-17 के अंतर से हराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
01जेएनडी36-सीआरएसयू में चल रही हैंडबॉल प्रतियोगिता में दमखम दिखाते हुए खिलाड़ी। स्रोत सीआरएसयू
जींद। सीआरएसयू में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन के सुबह के सत्र में हिंदू कन्या कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पूनम मोर प्राचार्य हिंदू कन्या महाविद्यालय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि महिला हर क्षेत्र में अपना सक्षम नेतृत्व प्रदान कर सकती है। हरियाणा, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के क्षेत्र में लड़कियोंं ने अपनी विशेष पहचान बनाई है। हरियाणा से बहुत मेधावी खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिए हैं। विश्वविद्यालय खेल के हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
मंच का संचालन डॉ. वीरेंद्र आचार्य ने किया। उन्होंने बताया कि एचपी यूनिवर्सिटी शिमला ने मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर को 20-16 के अंतर से हराया। बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के बीच हुए मैच में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला 21-6 के अंतर से विजय रही। तीसरा मैच एमडीयू यूनिवर्सिटी रोहतक और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या के बीच खेला गया। इसमें राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या ने एमडीयू को 22-17 के अंतर से हराया। चौथा मैच डीपीएस कानपुर यूनिवर्सिटी और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के बीच खेला गया।
इसमें पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम 32-6 के अंतर से विजयी रही। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण, डॉ. अतुल सहारण, डॉ. संगीता राठी, सहायक अनिल कुमार और लिपिक संदीप मोर भी मौजूद रहे।