in

Jind News: लोकसभा चुनाव के बाद जिले में बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या Latest Haryana News

Jind News: लोकसभा चुनाव के बाद जिले में बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या  Latest Haryana News

[ad_1]


20जेएनडी10: पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा। संवाद

जींद। जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान महिला मतदाताओं की संख्या एक हजार पुरुष पर 859 थी, जोकि अब बढ़कर 873 हो गई है। जिले के कुल 10 लाख 20 हजार 916 मतदाताओं में से 4 लाख 75 हजार 724 महिला मतदाता हैं। जिले की कुल आबादी में से बात करें तो प्रति एक हजार में 686 लोग मतदाता हैं। यह आंकड़ा पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है।

Trending Videos

पत्रकारों से बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि कुछ महीने में जिला प्रशासन मतदाताओं के लिंगानुपात पर कार्य कर रहा था। इसमें उन्हें सफलता मिली और जींद में अब 1000 पुरुष मतदाताओं पर 873 महिला मतदाता हैं, जबकि पहले यह संख्या 859 थी। जिले में कुल 10 लाख 20 हजार 916 मतदाता हैं। इनमें से पांच लाख 45 हजार 183 पुरुष और 4 लाख 75 हजार 724 महिला मतदाता हैं। जिले में 9 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

जिले में 18 से 19 वर्ष आयु के 22702 मतदाता, 85 वर्ष की आयु से अधिक के 13435 मतदाता, 100 वर्ष की आयु से अधिक के 437 मतदाता, विदेशी मतदाता 9 और 5384 दिव्यांग मतदाता हैं। जिले में 1036 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जुलाना में 200, सफीदों में 196, जींद में 192, उचाना में 223 और नरवाना में 225 मतदान केंद्र रहेंगे। शहरी क्षेत्र में 207 व ग्रामीण क्षेत्र में 829 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 5 मॉडल मतदान केंद्र, 5 महिला मतदान केंद्र, 5 युवा मतदान केंद्र व 5 दिव्यांगजन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे, पीने का पानी, शौचालय, रैंप की सुविधा रहेगी। पिंक बूथों पर महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

इसी प्रकार दिव्यांगजन बूथ पर दिव्यांगों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जुलाना के लिए अर्जुन स्टेडियम के रेसलिंग हाॅल, सफीदों के लिए अर्जुन स्टेडियम का बैडमिंटन हॉल, जींद के लिए अर्जुन स्टेडियम का मल्टीपर्पज हाॅल, उचाना कलां के लिए महिला महाविद्यालय जींद का मल्टीपर्पज हॉल, नरवाना के लिए हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद के मल्टीपर्पज हाॅल को स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम वीरेंद्र सहरावत, चुनाव नायब तहसीलदार प्रदीप सरोहा भी मौजूद रहे।

20जेएनडी10: पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा। संवाद

20जेएनडी10: पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा। संवाद

[ad_2]
Jind News: लोकसभा चुनाव के बाद जिले में बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या

Rewari News: हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से मिले परिजन  Latest Haryana News

Rewari News: हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से मिले परिजन Latest Haryana News

Fatehabad News: द लहरियां पैक्स सहकारी समिति की प्रबंधक कमेटी के मतदान से पहले बनी सहमति, मां-बेटा सहित 9 डायरेक्टर चुने गए  Latest Haryana News

Fatehabad News: द लहरियां पैक्स सहकारी समिति की प्रबंधक कमेटी के मतदान से पहले बनी सहमति, मां-बेटा सहित 9 डायरेक्टर चुने गए Latest Haryana News