in

Jind News: रोडवेज बस की टक्कर से दो युवकों की मौत haryanacircle.com

Jind News: रोडवेज बस की टक्कर से दो युवकों की मौत  haryanacircle.com

[ad_1]


09जेएनडी40: अक्षय। फाइल फोटो।

जींद। दिल्ली-संगरूर नेशनल हाईवे पर हैबतपुर बाईपास पर सोमवार शाम को रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Trending Videos

घटना को अंजाम देकर चालक बस सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हैबतपुर गांव निवासी अक्षय (20), मनोहरपुर निवासी सुमित (20) और सेक्टर-8 निवासी गौरव सोमवार को बाइक से विवाह समारोह में गए हुए थे। देर शाम को तीनों लौट रहे थे। गांव हैबतपुर के पास बाईपास पर रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अक्षय और सुमित की मौत हो गई, जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

09जेएनडी40: अक्षय। फाइल फोटो।

09जेएनडी40: अक्षय। फाइल फोटो।

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन haryanacircle.com

Bhiwani News: जै बंदे तन्नै सुनना गीता ज्ञान……म्हारै हरियाणे मै आईए Latest Haryana News

Bhiwani News: जै बंदे तन्नै सुनना गीता ज्ञान……म्हारै हरियाणे मै आईए Latest Haryana News