{“_id”:”67670a72a938285d6d0283c8″,”slug”:”promotional-material-will-not-be-available-on-the-windshields-of-roadways-buses-jind-news-c-199-1-sroh1006-127343-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: रोडवेज बसों के शीशों पर नहीं मिलेगी प्रचार सामग्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
21जेएनडी06-बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बसें, जिनके शीशे पर लगे श्लोगन या स्टीकर हटाए जाएंगे। संवाद
जींद। हरियाणा रोडवेज की बसों के शीशों पर अब प्रचार सामग्री नजर नहीं आएगी। इनको अब हटाया जाएगा। रोडवेज निदेशालय ने इसके लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। निदेशालय में पत्र जारी कर निर्देश जारी किए कि रोडवेज बसों के शीशों पर लगे स्टीकर और अन्य व्यक्ति प्रचार सामग्री कर्मचारियों को हटानी होगी। निर्देश दिए गए हैं कि कर्मचारी बसों में कोई आपत्तिजनक स्लोगन, विज्ञापन न लगवाएं। यदि किसी चालक व परिचालक ने बस के अंदर या बाहर अपनी मर्जी से किसी प्रकार का कोई स्लोगन या विज्ञापन लिखवाया हुआ है तो उसे हटाना सुनिश्चित करें।
Trending Videos
गति दिनों जींद से टोहाना रूट पर रोडवेज की एक बस में चालक ने शीशे पर अपनी व्यक्तिगत इंस्टाग्राम आईडी लिखकर इसे फॉलो करने के लिए कहा था। एक यात्री ने इसका फोटो खींचकर परिवहन मंत्री को एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि बसों में इस तरह से व्यक्तिगत प्रमोशन किए जा रहे हैं। इससे यात्रियों में हरियाणा रोडवेज और स्टाफ के प्रति नकारात्मक छवि बन रही है। गौरतलब है कि जींद डिपो में 168 बसें ऑनरूट रहती हैं। इसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बसें शामिल हैं। इन बसों में हर रोज लगभग 15 से 16 हजार यात्री सफर करते हैं। डिपो को हर रोज लगभग 15 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। रोडवेज में कई बसें ऐसी हैं, जिन पर कई तरह की रंग-बिरंगी टेप, स्टीकर व स्लोगन लिखे हुए होते हैं। कई बसों के शीशों पर तो जरूरत से अधिक स्टीकर, बसों के टायरों के साथ आगे व पीछे परांदे लटके हुए होते हैं। ऐसे में मुख्यालय ने सख्ती करते हुए बसों के आगे व पीछे के शीशों पर जरूरत से अधिक लगी टेप को हटाने के निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यालय से रोडवेज बसों पर लगे स्टीकर और टेप को हटाने के आदेश आए हुए हैं। डिपो में जितनी बस हैं उन सभी के शीशों पर लगे स्टीकर उतरवाए जाएंगे। -राजेश हैबतपुर, डीआई, रोडवेज डिपो, जींद।
21जेएनडी06-बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बसें, जिनके शीशे पर लगे श्लोगन या स्टीकर हटाए जाएंगे। संवाद