{“_id”:”6781f140d87476e9a707a88b”,”slug”:”the-villagers-gave-a-warm-welcome-to-the-team-that-returned-after-participating-at-the-national-level-jind-news-c-199-1-jnd1001-128247-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता कर लौटी टीम का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
10जेएनडी24: फूल मालाओं के साथ टीम को सम्मानित करते हुए ग्रामीण। संवाद – फोटो : :प्रेम सिंह की फाइल फोटो ।
नरवाना। राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिधराना की लोक नृत्य की टीम पांच से आठ जनवरी तक ग्वालियर में हुए राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के बाद गांव वापस पहुंची। गांव पहुंचने पर ग्रामीण ने टीम का जोरदार स्वागत किया। उसके बाद टीम को खुले वाहन में बैठाकर डीजे के गानों पर थिरकते पावों के बीच गांव में एक विजयी यात्रा निकाली गई।
Trending Videos
मुख्याध्यापक महावीर बनवाला ने कहा कि बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए सरकारी स्कूल सबसे बेहतर है। जहां पर पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं पर भी जोर दिया जाता है। इस दौरान हरियाणा गोस्वामी समाज प्रधान ने 5100 रुपये बच्चों को दिए। इसके बाद ग्रामीणों ने सभी बच्चों को ट्रैक सूट व लगभग 35 हजार रुपये की राशि प्रदान की और टीम का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विद्यालय स्टाफ का भी फूल मालाओं से स्वागत किया और स्कूल के बच्चों को इतने अच्छे से तरासने के लिए अध्यापकों का धन्यवाद दिया। महावीर बनवाला ने इतना सम्मान देने के लिए ग्रामीणों, कोरियोग्राफर दीपक खन्ना, सोमनाथ, म्यूजिशियन सलीम बादल, संकुल प्रमुख वीरेंद्र मलिक, बीईओ नरवाना सुरेश नैन, डीईओ विजयलक्ष्मी, डीआईईटी इक्कस से नोडल अधिकारी अनिल बाला का धन्यवाद किया।