{“_id”:”67ab9842f0ae1185cb0b2da5″,”slug”:”haryana-defeated-manipur-10-0-in-the-first-match-of-national-sub-junior-rugby-sevens-competition-jind-news-c-199-1-jnd1002-129872-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता के पहले मैच में हरियाणा ने मणिपुर को 10-0 से हराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
11जेएनडी43- राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रग्बी टी
जींद। राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता के पहले दिन हरियाणा ने मणिपुर के खिलाफ पहला लीग मैच खेलते हुए मणिपुर को 10-0 से हराया। हरियाणा की तरफ से पहले मुस्कान और फिर उप कप्तान स्नेहा ने कामयाब ट्राय करके टीम को 10-0 की बढ़त दिलाई। दूसरी तरफ मुस्कान और निशा ने दमदार डिफेंस के सहारे मणिपुर की टीम को कोई स्कोर नहीं करने दिया।
Trending Videos
लीग के दूसरे मैच में हरियाणा और राजस्थान के मुकाबले में हरियाणा की टीम 10-0 से राजस्थान से हारी। हरियाणा की तरफ से इस मैच में बेहतरीन तालमेल तो दिखा। साथ ही मुस्कान, निशा और स्नेहा की तरफ से मजबूत डिफेंस भी सामने आया। इसके कारण राजस्थान की टीम 10 से आगे स्कोर नहीं बढ़ा पाई। इसका नतीजा यह रहा कि हरियाणा की सब जूनियर टीम ने लीग मैच के बाद की रैंकिंग में 12 रैंक हासिल करके प्री क्वार्टर फाइनल खेलने का सम्मान हासिल किया।
हरियाणा की लेजेंडरी पुरुष रग्बी सेवन टीम के अलावा कोई भी टीम आज तक प्री क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंची थी। हरियाणा रग्बी के सचिव नरेंद्र मोर ने बताया कि हरियाणा को पहली बार क्वार्टर फाइनल तक लाने पर टीम के कोच भामिनी और ज्योति ने खुशी जाहिर की है। हरियाणा राज्य रग्बी संघ की ओर से चरखी दादरी रग्बी संघ के सचिव कोच राजेश, जींद रग्बी संघ से मुनीत बेरवाल और प्रेमचंद, हिसार रग्बी संघ से अमरजीत, सुनील, राजू के सहयोग से टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया।