in

Jind News: राष्ट्रीय राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 10258 मामले haryanacircle.com

Jind News: राष्ट्रीय राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 10258 मामले  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद/नरवाना/सफीदों। राष्ट्रीय व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायालय जींद, उपमंडल न्यायालय नरवाना व सफीदों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) मोनिका ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न पीठों के माध्यम से 11954 मामलों में से 10258 मामलों का निपटारा किया गया जिनमें 2,23,66,200 रुपये की सेटलमेंट राशि तय की गई।

राष्ट्रीय लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. चंद्रहास के मार्गदर्शन में आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिलास्तर पर गठित चार पीठों में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिफा करण सिंह, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट कीर्ति जैन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित सिहाग, अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) विवेक सिंह ने मामलों का निपटारा किया।

वहीं उपमंडल नरवाना में अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) संदीप कुमार और उपमंडल सफीदों में अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अमनदीप ने मामलों का निपटारा किया। सीजेएम मोनिका ने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्यस्तर पर आयोजित इस लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मामलों में एक करोड़ 35 लाख 95 हजार रुपये की सेटलमेंट कराई गई।

इसके अलावा हिन्दू मैरिज एक्ट से जुड़े मामले, 150 चेक बाउंस केस, 7583 दीवानी मामले, 398 आपराधिक मामले व 159 प्री लिटिगेटिव बैंक लोन मामलों का निपटारा कर एक लाख 36 हजार की सेटलमेंट कराई गई। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को इस वर्ष की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक कार्य दिवस पर विशेष लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा।

[ad_2]

Gurugram News: राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 78,243 मामले  Latest Haryana News

Gurugram News: राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 78,243 मामले Latest Haryana News

From the Bench to the helm Today World News

From the Bench to the helm Today World News