[ad_1]
11जेएनडी01: विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए। कोच
जींद। दूसरी सब-जूनियर और सीनियर नेशनल लैक्रोस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम में खेलते हुए जींद के 18 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। यह प्रतियोगिता लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में खेल गांव उदयपुर राजस्थान में हुई।
द्वितीय सब-जूनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय लैक्रोस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चारों वर्गों के खिताब हरियाणा के नाम किए। हरियाणा की सब-जूनियर खिलाड़ियों ने दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किया और सीनियर वर्ग की महिला खिलाड़ियों ने रजत पदक व पुरुषों ने कांस्य पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता सात से 9 फरवरी तक आयोजित करवाई गई। बुधवार को जींद पहुंचने पर लैक्रोस एसोसिएशन के प्रधान शेखर रेढू व सचिव राजपाल रेढू ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतेंद्र, विश्वास सिंगरोहा, सोमनाथ सैनी, सतेंद्र मलिक, पारितोष सोलंकी, संदीप रेढू, दीपक रेढू, अशोक रेढू, रविंद्र कुमार, प्रवेश, निशांत इंदौरा मौजूद रहे।
[ad_2]