[ad_1]
08जेएनडी20: खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए प्रतिभागी। संवाद
उचाना। चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल कसूहन में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रस्साकसी, खो-खो, नींबू-चम्मच दौड़ करवाई गई। रस्साकसी में ड्रैगन टीम ने बाजी मारी तो खो-खो में तीसरी कक्षा के छात्रों ने प्रथम स्थान पाया। फ्राग रेस में मानसी, पूर्व, आरव एवं नींबू-चम्मच रेस में अविराज, वानी एवं अभी ने पहले तीन स्थान पर कब्जा जमाया।
[ad_2]