[ad_1]
जींद। रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर उनको रोडवेज बस सेवा में लगाया, ताकि किसी बहन को सफर करने में परेशानी न आए। इसके चलते रविवार दोपहर को फ्री बस यात्रा की शुरुआत बस परिसर में उद्घोष के साथ हुई। इसके चलते बस पकड़ने के लिए कई रूट की बसों में चढ़ने के लिए महिलाओं में धक्कामुक्की होने शुरू हो गई।
रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं और उनके 15 साल तक के बच्चे को बस में निशुल्क यात्रा की शुरुआत सरकार ने की है। बहनों के सफर को सुगम बनाने के लिए रोडवेज ने लगभग 200 बसें चलाईं, ताकि किसी भी महिला को सफर करने में दिक्कत न आए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए बस स्टैंड पर पुलिस भी तैनात की गई थी। इसके अलावा प्रत्येक बूथ पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। पुलिस ने सुरक्षा के लिए सादे ड्रेस व पुलिस वर्दी में कर्मियों की ड्यूटी लगाई हुई थी। व्यवस्था के बाद भी घोषणा होते ही बसों में सवार होने के लिए अफरा-तफरी मच गई। बस में सीट के लिए महिलाओं ने बच्चों को खिड़कियों से चढ़ाया तो कई महिलाओं ने बस के दरवाजे से जाने का इंतजार न कर खुद भी खिड़कियों से चढ़ती हुई दिखाई दीं। महिलाओं की संख्या ज्यादा होने पर लगभग 2 बजे परिवहन समिति की बसों ने अपने रूटों से चक्कर मिस किए। इसकी सूचना रोडवेज प्रबंधन को मिली तो उन्होंने बस के रिकॉर्ड, जिसमें चक्कर, समय व अन्य जानकारी लेकर उनकी रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इन रूटों पर निजी बसों के टाइम हुए मिस
रविवार दोपहर बाद प्राइवेट बसों ने चक्कर मिस किए। इनमें असंध रूट पर आठ, नरवाना रूट पर आठ, पानीपत रूट पर दस, गोहाना रूट पर दस, हांसी रूट के 18 व बरवाला रूट के पांच टाइम मिस रहे। भिवानी, कैथल, रोहतक व कुरुक्षेत्र रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के चलते लंबे रूट पर चलने वाली रोडवेज बसों को लोकल रूट पर चलाया गया। इसके चलते गुरुग्राम व दिल्ली रूट पर दोपहर बाद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इन रूटों पर महिलाओं और यात्रियों को हुई परेशानी
दोपहर 12 बजे के बाद महिलाओं की संख्या ज्यादा होने पर असंध, गोहाना, बरवाला व नरवाना रूट पर यात्रियों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। इन रूटों पर प्राइवेट बसों की संख्या ज्यादा होने के कारण चक्कर मिस हुए। जिलेभर के सभी रूटो पर 162 निजी बस चलती हैं। इन बस संचालकों की लापरवाही की रिपोर्ट बनाई गई है।
रात 12 बजे तक रहेगी फ्री बस सेवा
रक्षाबंधन पर्व पर परिवहन विभाग ने सोमवार रात 12 बजे तक फ्री बस सेवा की सुविधा बहनों को देगी, ताकि वह भाइयों को राखी बांधकर शाम तक वापस आ सकें। रोडवेज में सोमवार को ज्यादा भीड़ होने का अनुमान है। इसके चलते रोडवेज प्रबंधन ने पहले दिन ही रूट पर चक्कर मिस करने वाले बस संचालकों पर कार्रवाई के लिए तैयारी की है।
रक्षाबंधन पर्व पर सरकार ने रोडवेज को निर्देश दिए हैं कि बसों में बहनों को कोई परेशानी न आए। अगर कोई निजी बस संचालक अपने रूट पर चक्कर मिस करता है, तो इसके बारे में डीटीओ कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, ताकि उन पर कड़ी कार्रवाई कर सकें। -राहुल जैन, रोडवेज महाप्रबंधक, जींद डिपो।
[ad_2]
Jind News: रक्षाबंधन… फ्री में सफर के लिए धक्कामुक्की की अग्नि परीक्षा से गुजरीं बहनें