[ad_1]
17जेएनडी05-बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज और निजी बसें, जिनमें महिलाएं निशुल्क सफर कर सकेंगे। संवाद
जींद। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों को अपने भाई के घर जाने के लिए एक बार फिर रोडवेज बसों में निशुल्क सफर की सुविधा दी है। महिलाएं 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर 19 अगस्त की रात 12 बजे तक अपने 15 साल तक के बच्चे के साथ रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा राज्य परिवहन की साधारण बसों में हरियाणा क्षेत्र के साथ दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाली बसों में भी मान्य होगी।
रोडवेज जींद डिपो के महाप्रंधक ने कार्य निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि 18 और 19 अगस्त को ज्यादा बसों का मार्ग पर संचालन करवाना सुनिश्चित करें। वहीं प्रत्येक चालक और परिचालक को आदेश दिए गए हैं कि वह अपनी ड्यूटी के दौरान निर्धारित वर्दी में रहे और सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। इसके अलावा कर्मशाला प्रबंधक को भी निर्देश गए हैं कि रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा बसें कार्य निरीक्षक को उपलब्ध करवाएं। वहीं संस्थान प्रबंधक को निर्देश हैं कि वे यात्रियों की संख्या के अनुसार प्रत्येक मार्ग पर बसें उपलब्ध करवाएं। इससे आवागमन करने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।
यही नहीं प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन त्योहार पर निजी बसों में भी निशुल्क सफर करने के बारे में आदेश जारी किए हैं। महिलाएं अपने बच्चे के साथ निजी बसों में भी निशुल्क सफर कर सकती हैं। फिलहाल जींद डिपो में इस समय लगभग 200 रोडवेज बस हैं। इनमें किलोमीटर स्कीम की 17 बस शामिल हैं। बसों में रोजाना 16 से 17 हजार यात्री सफर करते हैं। वहीं जींद जिले में नरवाना, असंध, गोहाना, हांसी, अलेवा व पानीपत जैसे रूटों पर 162 बस दौड़तीं हैं।
रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर 19 अगस्त को रात 12 बजे तक महिलाएं अपने 15 साल के बेटों के साथ रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकती हैं। रोडवेज सभी रूटों पर बस चलाएगा और महिलाओं को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। -राहुल जैन, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो, जींद
[ad_2]
Jind News: रक्षाबंधन…निजी बसों में भी निशुल्क सफर कर सकेंगी बहनें