“_id”:”66e09d34ad51b5a034045e44″,”slug”:”accused-of-fatal-attack-on-youth-arrested-from-airport-jind-news-c-199-1-sroh1009-122787-2024-09-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: युवक पर जानलेवा हमले का आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Wed, 11 Sep 2024 12:55 AM IST
10जेएनडी11: पुलिस गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी। पुलिस प्रशासन
जींद। सीआईए नरवाना की टीम ने नरवाना के संगम विहार में राममेहर पर जानलेवा हमला करने के मुख्यारोपी को मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हिसार जिले के गैबीनगर गांव निवासी राहुल उर्फ आरडी के रूप में हुई है। आरोपी नरवाना की राम कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था।
सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को संगम विहार कॉलोनी में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इसमें राममेहर व कुलदीप को गंभीर चोटें आई थीं। मामले में शहर थाना नरवाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी राहुल उर्फ आरडी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया। वह चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड, तेलंगाना में छिपकर रहने के बाद अफ्रीकी देश केन्या चला गया। आरोपी केन्या के रास्ते डोंकी लगाकर अमेरिका भागने की फिराक में था, लेकिन गलत डोंकर के हाथ चढ़ने से वह असफल रहा। सीआईए को सूचना मिली कि राहुल नैरोबी, केन्या से छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मुंबई होते हुए शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मोहाली उतरेगा। कुछ दिन बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली से कनाडा की डोंकी लगाएगा। सीआईए के प्रभारी सुखदेव सिंह व अनुसंधानकर्ता एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और मोहाली एयरपोर्ट पर ट्रैप लगाया गया। जैसे ही आरोपी मोहाली एयरपोर्ट पर उतरा तो उसे बाहर आते ही पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी बरामद की जाएगी।