{“_id”:”68111fe3ff49c51a35093a66″,”slug”:”muskan-is-helping-her-father-in-his-work-she-is-making-straw-with-a-reaper-during-the-wheat-season-jind-news-c-199-1-jnd1002-133875-2025-04-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: मुस्कान बंटा रही पिता के काम में हाथ, गेहूं के सीजन में रिपर से बना रही तूड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Wed, 30 Apr 2025 12:22 AM IST
29जेएनडी19-डूमरखा गांव की मुस्कान ट्रैक्टर रिपर के साथ खेत में। संवाद
Trending Videos
उचाना। जिस उम्र में बेटी पिता से स्कूटी की मांग करती है, उस उम्र में डूमरखा की मुस्कान गेहूं के सीजन में तूड़ी बनाने के लिए ट्रैक्टर से रिपर चलाकर पिता का सहारा बन रहीं हैं। मुस्कान ने साबित किया है कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं।
Trending Videos
10वीं के पेपर दे चुकी मुस्कान अपने पिता प्रवीण के साथ काम करा रहीं हैं। चार बहनों में सबसे बड़ी मुस्कान के भाई नहीं है। अपने ताऊ के साथ खेत के कार्य से मुस्कान नौ साल की उम्र में जाती थी। खेत में जाते-जाते वह खेत में होने वाले ट्रैक्टर से कार्य को सीखती रहीं। कुछ सालों से वह अपने पिता के साथ खेत की जुताई का काम करने जाने लगी। इस बार गेहूं के सीजन में रिपर से वह तूड़ी बनाने में अपने पिता का सहयोग रहीं हैं। ट्रैक्टर के कार्य से ही प्रवीण अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
मुस्कान ने कहा कि अपने पिता के सहारा बनने के लिए ट्रैक्टर चलाना सीखा ताकि गेहूं के सीजन में कार्य कर सके। 10वीं कक्षा के बाद वह अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी। साथ में अपने पिता के काम में सहयोग करती रहेंगी। प्रवीण ने कहा कि बेटियां बेटों से बढ़कर हैं। मुस्कान का शुरू से ही खेती के काम को लेकर रुचि है। चार बेटियों में मुस्कान सबसे बड़ी हैं। 10वीं के पेपर मुस्कान ने दिए हैं। वह आगे पढ़ाई जारी रखेगी। मुस्कान दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणा बन रहीं हैं। बेटी भी बेटे की तरह पिता का नाम रोशन कर सकती हैं। दादी गुड्डी ने कहा कि आज छोरी छोरे से कम नहीं है। उसकी पोती पर पूरे परिवार को गर्व है।