{“_id”:”676b21c51a1a1d63e10e0c65″,”slug”:”chief-ministers-thanksgiving-program-on-29th-preparations-in-full-swing-jind-news-c-199-1-sroh1006-127477-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: मुख्यमंत्री का धन्यवाद कार्यक्रम 29 को, तैयारी जोरों पर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
24जेएनडी27-नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड का दौरा करते डीसी मोहम्मद इमरान रजा। संवाद – फोटो : आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करतीं छात्राएं।
नरवाना। नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड में 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी के धन्यवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों को लेकर पूरी जानकारी ली। इस दौरान पर एडीसी विवेक आर्य, डीएमसी गुलजार मलिक, एसडीएम दलजीत सिंह, तहसीलदार निखिल सिंगला, बीडीपीओ जितेंद्र चौहान मौजूद रहे।
Trending Videos
डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आयोजन स्थल के चारों और बैरिकेडिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे आयोजन स्थल पर शौचालय, पीने का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाए। उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाज मंडी की साफ-सफाई व्यवस्था को भी समय रहते दुरूस्त करवाएं। उन्होंने कहा सभा स्थल पर पंडाल में महिलाओं एवं पुरुषों के बैठने के अलग-अलग सेक्टर बनाए जाएं साथ ही मुख्य मंच के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी अलग से स्टेज निर्धारित की जाए।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र ढुल, रिछपाल शर्मा, फकीर चंद, मंडी प्रधान एडवोकेट राजेश शर्मा, उझाना मंडल अध्यक्ष अमित श्योकंद, पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर गोयल, हंसराज समैण, सुरेश पांचाल मौजूद रहे।