{“_id”:”678d4cd69e27434d4a0e90e4″,”slug”:”sarv-karmachari-sangh-announces-agitation-regarding-demands-jind-news-c-199-1-sroh1006-128661-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने की आंदोलन की घोषणा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
19जेएनडी15-बैरागी धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेते सर्व कर्मचारी संघ के पद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
जींद। सर्व कर्मचारी संघ का प्रदेशस्तरीय सम्मेलन रविवार को बैरागी धर्मशाला में राज्य प्रधान धर्मबीर फौगाट की अध्यक्षता आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा सरकार की ओर से कर्मचारियों की उपेक्षा व वादा खिलाफी पर रोष जताया। संघ ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की।
धर्मबीर फौगाट ने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर में 1, 2, 8 औ 9 फरवरी को प्रदर्शन कर विधायकों को ज्ञापन देंगे। बजट सत्र से पहले 15 व 16 फरवरी को मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र स्थित कैंप कार्यालय पर धरना देंगे। केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर दी है। अगला वेतन आयोग आने से पहले पिछले वेतन आयोग की विभिन्न वर्गों की वेतन विसंगतियां दूर करने व पंजाब के समान वेतनमान की मांग लंबित, जिसका समाधान करना आवश्यक है। अगला वेतन आयोग लागू होने तक प्रत्येक कर्मचारी को 5000 रुपये अंतरिम राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए। कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर दी गई एक्सग्रेसिया नीति में नौकरी के पहले पांच वर्ष तक व 52 वर्ष की आयु के बाद की शर्त लगा रखी है, जो जोखिम भरे काम करने वाले कर्मचारियों के उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस शर्त के कारण मृतक आश्रितों को नौकरी नहीं मिल पाती। विभागों में कर्मचारियों की संख्या बहुत कम हो चुकी है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार 2.5 लाख पद खाली पड़े हैं। तुरंत प्रभाव से नियमित भर्तियां करने की जरूरत है। ऐसा करने की बजाय यदि सरकार इस प्रकार की रिटायरमेंट की नीति अपनाती है तो विभाग खाली हो जाएंगे। इस अवसर पर महासचिव नरेश कुमार, उपमहासचिव संदीप सांगवान, कैशियर सुखदर्शन सरोहा, उपप्रधान जरनैल सिंह, नरेंद्र दिनोद, सचिव मांगेराम मौजूद रहे।