in

Jind News: मांगों को लेकर डेंटल सर्जन ने की दो घंटे पेन डाउन हड़ताल Latest Haryana News

Jind News: मांगों को लेकर डेंटल सर्जन ने की दो घंटे पेन डाउन हड़ताल  Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के आह्वान पर हरियाणा प्रदेश के सभी दंत सर्जन पिछले 16 वर्षों में पहली बार दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे। एसोसिएशन अध्यक्ष डाॅ. रमेश पांचाल ने कहा कि पिछले 16 वर्षों से दंतक सर्जनों के साथ भेदभाव को लेकर मजबूरीवश पूरे प्रदेश में सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल (काम छोड़ हड़ताल) की। इन दो घंटे में कोई भी काम नहीं हुआ तथा आमजन को परेशानी का सामना करना पडा। इसके बाद मौजूद सभी मरीजों की जांच व इलाज करके भेजा गया।

Trending Videos

उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन खाली पेट रह कर मरीजों का इलाज करेंगे। 17 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन अपनी ड्यूटी के उपरांत सायं छह बजे कुरुक्षेत्र में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकालेंगे। 19 से 21 अगस्त तक सभी विधायकों, सांसदों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। 22 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। 23 अगस्त को केवल डेंटल ओपीडी में कार्य करेंगे। सीएमओ कार्यालय से संबंधित कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। 24 अगस्त को दंतक सर्जन सीएमओ कार्यालय के सामने भूख हड़ताल करेंगे। एसोसिएशन की मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 25 अगस्त को बैठक बुलाकर आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। जींद से पेन डाउन हड़ताल में डाॅ. कपिल शर्मा, डाॅ. पूनम लोहान, डाॅ. विशाल पोरस, डाॅ. सुरजीत मल्होत्रा, डाॅ. रवि राणा, डाॅ. कविता वर्मा शामिल रहे।

[ad_2]
Jind News: मांगों को लेकर डेंटल सर्जन ने की दो घंटे पेन डाउन हड़ताल

Rewari News: ट्रैफिक लाइट नहीं हुई ठीक, कल कोर्ट में क्या जवाब देगा नप  Latest Haryana News

Rewari News: ट्रैफिक लाइट नहीं हुई ठीक, कल कोर्ट में क्या जवाब देगा नप Latest Haryana News

Rewari News: सरकार को दीजिए नया आइडिया और ले जाइए 10 हजार का इनाम  Latest Haryana News

Rewari News: सरकार को दीजिए नया आइडिया और ले जाइए 10 हजार का इनाम Latest Haryana News