in

Jind News: महिलाओं ने गिद्दा डालकर व बोलियां गाकर मनाई लोहड़ी haryanacircle.com

Jind News: महिलाओं ने गिद्दा डालकर व बोलियां गाकर मनाई लोहड़ी  haryanacircle.com

[ad_1]


13जेएनडी22-बाल कलाम आश्रम में लोहड़ी पर्व पर सामान वितरित करते हुए। स्रोत प्रशासन

जींद। बाल कलाम आश्रम में लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डीपीओ कांता यादव ने की। मुख्यातिथि के तौर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा की धर्मपत्नी डॉ. सदफ मजिद ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्नि प्रज्वलित करके किया गया, जिसके चारों ओर बच्चे खुशी और उल्लास के साथ घूमते हुए गिद्दा और बोलियां गाते रहे। इस दौरान आश्रम की बच्चियों ने नृत्य, कला और शिल्प की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गईं। बच्चियों ने अपनी कला और हुनर का जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी अतिथियों ने उनकी सराहना की। इस दौरान वृद्ध महिला राजपति ने बच्चों को पानी डिस्पेंसरी का वितरण किया। अंत में डॉ. सदफ मजिद ने बच्चियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन नरेंद्र अत्री और पीओ प्रीति और शैलेंद्र मौजूद रहे।

Trending Videos

बाक्स

इन्नरव्हील क्लब ने मनाया लोहड़ी पर्व, फोटो 13जेएनडी29

शहर के एक निजी होटल में इन्नरव्हील क्लब ने लोहड़ी पर्व प्रधान रिटायर्ड जाइंट डायरेक्टर वंदना गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया। इसमें इसमें डांस प्रतियोगिता के अलावा कई प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। हालांकि, संस्था की ओर से हर वर्ष लोहड़ी पर्व पर कार्यक्रम किया जाता है। इस अवसर पर डॉ. सीमा मलिक, डॉ. प्रमिंद्र, रमनप्रीत, पूनम अहलावत, पूजा मुदगिल, ललिता, अनिता, मीना व शालू मौजूद रही।

[ad_2]

Sirsa News: पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस लाइन डबवाली में जनरल परेड का किया निरीक्षण Latest Haryana News

Sirsa News: पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस लाइन डबवाली में जनरल परेड का किया निरीक्षण Latest Haryana News

Rewari News: बाहरी श्रमिकों के पहचान पत्र की जांच की  Latest Haryana News

Rewari News: बाहरी श्रमिकों के पहचान पत्र की जांच की Latest Haryana News