[ad_1]
पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र सच्चा खेड़ा में चल रहे 20 दिवसीय आजीविका और उधम विकास कार्यक्रम पर मोटे अनाज का प्रसंस्करण एवं संरक्षण ट्रेनिंग प्रोग्राम बुधवार को संपन्न हो गया। ट्रेनिंग में दनौदा गांव से 30 महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान नाबार्ड करनाल डीडीएम जगतार सिंह, केंद्र निदेशक डॉ. रमन शीलवंत, प्रवीन, रणदीप शामिल रहे। आईसी कॉलेज ऑफ होम साइंस से मुकेश ने महिलाओं को प्रशिक्षण में मल्टी ग्रेन लड्डू, ज्वार से समोसा, डोसा ईडली, ज्वार का हलवा, ज्वार भाकर, बाजरे की खीर, बाजरा पलाव, बाजरे की सब्जी, खिचड़ी, बाजरे का चूरमा, बाजरे के लड्डू, बाजरे का बिस्किट, फिंगर बाजरा पकोड़ा, प्रोसो बाजरा समोसा, प्रोसो बाजरा खाजा, कंगुई लड्डू एवं आटे, बेसन, मैदे से बनने वाले उत्पाद के बारे में जानकारी दी। अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किए गए।
[ad_2]
Jind News: महिलाओं को मोटे अनाज से उत्पाद बनाने के बारे में बताया