[ad_1]
जींद। डोहाना खेड़ा गांव में विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डालने को लेकर मारपीट करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। पक ड़े गए आरोपियों की पहचान डोहानाखेड़ा निवासी रघबीर, सोभित व रोहित के रूप में हुई है।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में डोहानाखेड़ा निवासी गुरजीत ने कहा कि पांच अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा का चुनाव में वह कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह की तरफ से बूथ नंबर 57 का बूथ एजेंट था। वह पेशाब करने के लिए बूथ से बाहर आ रहा था, उस समय सोनू, सिदार्थ उर्फ काली, प्रवीण व राममेहर वोट डालने के लिए अंदर आ रहे थे। वह सभी कुछ देर के लिए स्कूल के ग्रांउड में रुके ही थे। इस दौरान रघबीर, रामबीर, दिलबाग, दिलवार, सोभित, रोहित, मोहित, अमन, सुशील, अंकुश व पांच अज्ञात लडक़ों ने उनको कहा कि बृजेंद्र सिंह को वोट मत डालना। इस पर सोनू ने अपनी मर्जी से बृजेंद्र सिंह को मत डालने की बात कही। इसको लेकर आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। जांच अधिकारी इकबाल ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को नामजद कर जांच शुरू की थी। इसमें तीन आरोपियों डोहानाखेड़ा निवासी सोभित, रघबीर व रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]