“_id”:”6702dddc0f7a6c65980b9ca4″,”slug”:”man-returning-after-voting-beaten-up-jind-news-c-199-1-sroh1009-124045-2024-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: मतदान कर लौट रहे व्यक्ति को पीटा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
#
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 07 Oct 2024 12:28 AM IST
Trending Videos
#
जींद। विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डालकर बूथ से बाहर आए व्यक्ति पर गांव के ही चार लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव अनूपगढ़ निवासी रामनिवास ने कहा कि पांच अक्तूबर को वह वोट डालने के लिए गांव के राजकीय स्कूल में गया हुआ था। वह बूथ नंबर 75 पर वोट डालकर बाहर निकला तो सामने से अनूपगढ़ निवासी आजाद ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौज की। जब उसने विरोध किया तो आजाद ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान अनूपगढ़ निवासी अनुराग अपने हाथ में डंडा लेकर आया और उसे मारने लगा। जिससे उसकी दो अंगुलियां टूट गईं। नरवीर व नर सिंह ने लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो उसके भाई रामभज ने आकर उसे बचाया। जब वह घर जाने के लिए स्कूल से बाहर निकला तो नरवीर, नर सिंह, आजाद व अनुराग ने उस पर दोबारा से हमला कर दिया। जांच अधिकारी एसआई वजीर सिंह ने कहा पुलिस ने चार लोगों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है।