in

Jind News: मतदान कर प्रदर्शनी में देखी सांस्कृतिक धरोहर haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Sun, 06 Oct 2024 03:31 AM IST

Voted and saw cultural heritage in the exhibition.

सांस्कृतिक धरोहर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए एडीसी विवेक आर्य। संवाद

Trending Videos



जींद। लोगों को मतदान के दौरान अधिक से अधिक जानकारी मिले इसको लेकर शनिवार को राजकीय महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक धरोहर प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन नरवाना व उचाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य तथा स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विवेक आर्य ने किया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि राजकीय कॉलेज के अंदर मुख्य गेट पर लगाई गई प्रदर्शनी को देखने में लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे थे। यहां बने बूथ नंबर 90 और 91 पर जो भी मतदाता अपने मत का प्रयोग करने आ रहे थे प्रदर्शनी उनका ध्यान अपनी ओर खीच रही थी।

Trending Videos

पहले मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे थे और फिर वापस आकर प्रदर्शनी में रखी पौराणिक चीजों की जानकारी ले रहे थे। प्रदर्शनी में गुलशन भारद्वाज भी सभी मतदाताओं को पुरानी चीजों की जानकारी दे रहे थे। एडीसी विवेक आर्य ने राजकीय महाविद्यालय के बूथ नंबर 90 पर अपना वोट भी डाला।

उचाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक मतदान को लेकर तरह-तरह की गतिविधियां आयोजित की गई हैं। इन गतिविधियों में साइकिल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता शपथ जैसे कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि प्रयास किया गया है कि लोग अधिक से अधिक मतदान करें। मतदाताओं को मतदान के साथ पौराणिक चीजों की जानकारी मिले, इसके बारे में भी प्रदर्शनी लगाई गई है। मतदाताओं ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रसन्ना जाहिर की है। इस अवसर पर मास्टर रामप्रसाद मौजूद रहे।

[ad_2]

Fatehabad News: भूना, भट्टू और जाखल के मतदान केंद्रों पर कभी सुस्त तो कभी तेज होता रहा मतदान Haryana Circle News

Bhiwani News: सबसे अधिक बागड़ के मतदाताओं ने दिखाया रुझान, 60.5 फीसदी पर सिमटा भिवानी Latest Haryana News