in

Jind News: मजदूरों ने रद्द किए गए पंजीकरण पर जताया रोष haryanacircle.com

Jind News: मजदूरों ने रद्द किए गए पंजीकरण पर जताया रोष  haryanacircle.com

[ad_1]


04जेएनडी12: प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए निर्माण मजदूर।

जींद। भाजपा सरकार की ओर से निर्माण मजदूरों के रद्द किए गए पंजीकरण से गुस्साए मजदूरों ने जलालपुर कलां गांव में सरकार का पुतला फूंककर रोष जताया। प्रदर्शनकारी निर्माण मजदूरों को संबोधित करते हुए मजदूर नेता राजेश कुमार व बारू राम ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बिना किसी तहकीकात व छानबीन के हरियाणा सरकार ने श्रम कल्याण बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार की गाज निर्माण मजदूरों पर पड़ी है।

Trending Videos

जिले में 35 हजार निर्माण मजदूरों का पंजीकरण ब्लॉक कर दिया। वहीं, जलालपुर कलां गांव में भी लगभग 150 मजदूरों का पंजीकरण रद्द कर दिया। इसलिए निर्माण मजदूरों में भारी रोष व गुस्सा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सभी निर्माण मजदूरों का पंजीकरण अनब्लॉक किया जाए और उनकी बकाया सुविधा राशि जारी की जाए। 90 दिन के काम का अधिकार यूनियनों को दिलवाया जाए व फैमिली आईडी की बाध्यता को खत्म किया जाए।

मजदूरों ने फैसला लिया कि जब तक उनका पंजीकरण बहाल नहीं किया जाता तब तक ये चुप नहीं बैठेंगे। गांव के मजदूर इन मांगों को लेकर छह फरवरी के जिलास्तरीय आक्रोश प्रदर्शन में भी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सुविधा दिलवाने के नाम पर मजदूरों को लूटा जा रहा है। असल मजदूरों का पंजीकरण नहीं हो रहा और न ही सुविधाएं मिल रही है। इस अवसर पर पवन कुमार, जयपाल, चमेली, सुशील, रामबीर, रोहित, सागर मौजूद रहे।

[ad_2]

Jind News: मांगों को लेकर छह को जींद में प्रदर्शन करेंगे भवन निर्माण कामगार यूनियन सदस्य  haryanacircle.com

Jind News: मांगों को लेकर छह को जींद में प्रदर्शन करेंगे भवन निर्माण कामगार यूनियन सदस्य haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: दिव्यांग विद्यार्थियों का शिक्षण संवेदनशील प्रक्रिया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: दिव्यांग विद्यार्थियों का शिक्षण संवेदनशील प्रक्रिया haryanacircle.com