
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 20 Aug 2024 03:27 AM IST

सफीदों। कालवा गांव में एक मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात और 60 हजार रुपये चोरी कर लिए। इस मामले में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मकान मालकिन की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में कालवा निवासी पूनम ने बताया कि उनके पति मुकेश जींद में मजदूरी करते हैं। 17 अगस्त को वह काम पर गए हुए थे और वह अपने मायके निर्जन गांव गई हुई थी। जब वह लौटकर आई, तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है। अलमारी में रखा सोने का हार, सोने की दो अंगूठी, बाली, गले का ओम, चांदी की तगड़ी, चांदी की पॉजेब और 60 हजार रुपये चोरी मिले। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। संवाद
[ad_2]
Jind News: मकान का ताला तोड़कर जेवरात, 60 हजार रुपये चोरी